चीन में अमीरों को लगा मानव दूध का चस्का!
मंगलवार, 16 जुलाई, 2013 को 08:54 IST तक के समाचार
मालूम पड़ता है कि चीन में समृद्ध लोगों का एक तबका स्तनों से प्राप्त होने वाले मानव दूध को पसंद करने लगा है.
वहाँ के एक अखबार क्लिक करें
साउदर्न मेट्रोपोलिस डेली ने मानव दूध की आपूर्ति करने वाली एक
कंपनी के एक प्रबंधक के हवाले से बताया कि कुछ लोग तो रोज की जरूरत को पूरा
करने के लिए नर्सों की सेवाएँ भी ले रहे हैं.
खबर के मुताबिक चीन के शेंजेन और ग्वांगडांग प्रांत के अधिक आय वाले लोगों में यह चलन अधिक देखा गया है. मानव दूध का सेवन करने वाले ज्यादातर लोग अधिक दबाव वाले काम से जुड़े हुए हैं और इस वजह से खराब सेहत का सामना कर रहे हैं.
हांगकांग के अखबार क्लिक करें साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक दूध देने में सक्षम नर्स 1700 पाउंड या तकरीबन डेढ़ लाख रुपए प्रति महीने तक कमा सकती हैं.
बच्चों का दूध
"हांगकांग के अखबार साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक दूध देने में सक्षम नर्स 1700 पाउंड या तकरीबन डेढ़ लाख रुपए प्रति महीने तक कमा सकती हैं. "
क्लिक करें रेडनेट के एक स्तम्भकार कू युलोंग कहते हैं कि अमीरों को दवा लेनी चाहिए न कि बच्चों का दूध छीनना चाहिए.
क्लिक करें बीजिंग मॉर्निंग पोस्ट के काई हुई कहते हैं कि चीन के अमीर लोग खूबसूरतों औरतों को चुनने और मानवों का दूध पीने में व्यस्त हैं. इस तरह की चीजें हमें रसातल में ले जाएंगी.
महीने भर पहले ही चीन में स्तनों से प्राप्त होने वाला क्लिक करें मानव दूध का पहला बैंक ग्वांगडांग प्रांत में खोला गया था जिसे खबरों के मुताबिक दूध देने वाली महिला दाताओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.