11.12.12

कुछ अमरीकी क्यों चाहते हैं देश तोड़ना?

 मंगलवार, 11 दिसंबर, 2012 को 13:33 IST तक के समाचार

अमरीका में व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर ऐसी अनेक याचिकाएं पोस्ट की जाती रही हैं जिनमें देश के सभी 50 राज्यों को अमरीका से अलग होने की मंजूरी देने की मांग की गई है.
अमरीका में पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव के बाद इस तरह की मांग जोर पकड़ रही थी और ऐसे लोग सुर्खियों में बने रहे जो अमरीका छोड़कर जाने की बात कर रहे थे. लेकिन हकीकत में ये लोग कहीं नहीं गए और अमरीका का ही हिस्सा बने हुए हैं.
शोध के नजरिए से इस मामले की पड़ताल करने वाले नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के सहायक प्राध्यापक नील केरेन कहते हैं कि जिन लोगों ने इन याचिकाओं का समर्थन किया, उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से उपजे असंतोष की वजह से ऐसा किया.
वे कहते हैं, ''मैं ये कहूंगा कि जिन लोगों ने ऐसी याचिकाओं पर दस्तखत किए थे, उनमें से अधिकतर लोग सचमुच में अलग नहीं होना चाहते थे.''
नील केरेन बताते हैं, ''ये वैसा ही है जैसे कि आपने कहा कि मैं कनाडा चला जाऊंगा, ऐसा कहकर आपने चुनाव के फौरन बाद अपना असंतोष जताया.''
अमरीका के जिन राज्यों में अलग होने संबंधी याचिकाओं को लोगों का खूब समर्थन मिला, ये दरअसल वो राज्य थे जहां लोग बराक ओबामा की जगह मिट रोमनी का समर्थन कर रहे थे.

बात इतिहास की

"''1860 के दशक ने बड़ा भयंकर संदेश दिया था कि यदि आप अलग होने की कोशिश करते हैं तो क्या नतीजा होता है."
एनाटोल लीवेन, प्राध्यापक
अमरीकी इतिहास में इस घटनाक्रम को गृह-युद्ध के नाम से जाना जाता है जब वर्ष 1861 में देश के दक्षिणी राज्यों ने खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया था. गृह-युद्ध में लगभग साढ़े सात लाख लोग मारे गए थे.
अमरीकी राष्ट्रवाद पर किताब लिखने वाले लेखक और लंदन स्थित किंग्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्राध्यापक एनाटोल लीवेन कहते हैं, ''1860 के दशक ने बड़ा भयंकर संदेश दिया था कि यदि आप अलग होने की कोशिश करते हैं तो क्या नतीजा होता है.''
वे तर्क देते हैं कि गृह-युद्ध ने अलगाव और दासता के लिए समर्थन के बीच एक तरह का संबंध भी स्थापित किया जिसने इसे कई लोगों के लिए एक कलंक बना दिया.

अलग-अलग संस्कृति

"अमरीका में अलग-अलग दौर में बाहर से लोग आकर बसते रहे, अमरीका के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग संस्कृति है जिन्हें मिलाने से किसी राष्ट्रीय संस्कृति का निर्माण नहीं होता है."
इरिक ज्यूलो, प्राध्यापक
इसी वर्ष नवम्बर में प्यूर्टो रिको के मतदाताओं ने पूर्ण अमरीकी राज्य बनने की इच्छा जाहिर की थी जो फिलहाल एक अमरीकी क्षेत्र है.
एनाटोल लीवेन कहते हैं कि इससे ये प्रतीत होता है कि अमरीका सिकुड़ नहीं रहा बल्कि उसका विस्तार हो रहा है.
जो नेता अमरीका से पृथक होने का राग अलापते रहे हैं, उनका संबंध आमतौर पर टेक्सस से होता है जो वर्ष 1866 से वर्ष 1846 के दौरान एक स्वतंत्र गणराज्य था.
अमरीका से पृथक होने की मांग करने वाली याचिकाओं पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सदस्य रोन पॉल कहते हैं कि अमरीका में अलगाव की सैद्धांतिक जड़ें गहरी हैं.
साल 2009 में टेक्सस के गवर्नर रिक पैरी ने कहा था कि टेक्सस ऐसा अकेला स्वतंत्र राज्य है जो संयुक्त राज्य अमरीका से अलग होने की बात सोचता है.
न्यू इंग्लैंड यूनिवर्सटी में इतिहास के प्राध्यापक इरिक ज्यूलो कहते हैं कि अमरीका में अलग-अलग दौर में बाहर से लोग आकर बसते रहे, अमरीका के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग संस्कृति है जिन्हें मिलाने से किसी राष्ट्रीय संस्कृति का निर्माण नहीं होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.