28.10.12

जो आप जानना चाहेंगे अमरीकी राष्ट्रपतियों के बारे में

 सोमवार, 29 अक्तूबर, 2012 को 08:29 IST तक के समाचार

अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों की दिलचस्प बातें.
अमरीका के 26 राष्ट्रपति पेशे से वकील रहे हैं.
अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में पूरी दुनिया की दिलचस्पी होती है. लेकिन अगर इतिहास के खंगालें तो अमरीकी राष्ट्रपतियों से जुड़ी कई रोचक बातें सामने आती हैं.
पता चलता है कि कौन से अमरीकी राष्ट्रपति कुंवारे रहे, किसके सबसे ज्यादा बच्चे थे, कौन कौन राष्ट्रपति कॉलेज नहीं गए और कौन से राष्ट्रपति सिर्फ एक महीने ही पद पर रहे. चलिए जानते हैं:

इतिहास के झरोखे से

बराक ओबामा अमरीका के 44वें राष्ट्रपति हैं. लेकिन गिनती की जाए, तो कुल 43 ही राष्ट्रपति हुए हैं. दरअसल क्लीवलैंड को दो बार राष्ट्रपति चुना गया, लेकिन वो लगातार आठ वर्ष रहने की बजाय दो अलग अलग कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति रहे. एक बार वो 1885 से 1889 तक तो दूसरी बार 1893 से 1897 तक राष्ट्रपति रहे. इसलिए उन्हें दो बार गिना जाता है.
अमरीकी इतिहास में आठ राष्ट्रपति ऐसे रहे जो ब्रितानी प्रजा थे. ये राष्ट्रपति थे जॉर्ज वॉशिंगटन, जे एडम्स, थॉमस जेफरसन, जेम्स मेडसन, जेम्स मोनरोय, जेक्यू एडम्स, एंड्रयू जैक्सन और डब्ल्यू हैरिसन.
नौ अमरीकी राष्ट्रपति कभी कॉलेज ही नहीं गए जिनके नाम इस प्रकार है: जॉर्ज वॉशिंगटन, एंड्रयू जैक्सन, फान बरेन, जेड. टेलर, मिलार्ड फिमोरे, अब्राहम लिकंन, ए, जॉनसन, क्लीवलैंड औऱ ट्रुमैन.
अमरीका के 42 राष्ट्रपतियों के पूर्वज डच, इंगलिश, आयरिश, स्टॉटिश, वेल्श, स्विस या जर्मन ही थे.
बराक ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं. उनका जन्म हवाई में हुआ था. इस तरह वो पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनका जन्म अमरीकी महाद्वीप पर नहीं हुआ था.
सबसे ज्यादा उम्र (69 वर्ष) में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने का कीर्तिमान रोनाल्ड रीगन के नाम है. वहीं जॉन एफ कैनेडी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले सबसे युवा उम्मीदवार थे. उस वक्त उनकी उम्र 43 साल थी.
हालांकि सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति संभाले वाले राष्ट्रपति थियोडोर रुज़वेल्ट रहे जिन्होंने राष्ट्रपति मैककिनली की हत्या के बाद उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सत्ता संभाली.
सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहने वाले पूर्व राष्ट्रपति जेराल्ड फोर्ड थे जिनका जन्म 14 जुलाई, 1913 को हुआ और निधन 93 वर्ष की आयु में 27 दिसंबर 2006 को हुआ. रोनाल्ड रीगन भी 93 वर्ष तक ही जीवित रहे.
सबसे लंबे राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन थे जिनका कद छह फीट और चार इंच था जबकि सबसे छोटे कद के राष्ट्रपति मैडिसन थे जो 5 फुट 4 इंच के थे.
अमरीका के आठ राष्ट्रपति बाएं हाथ से लिखने वाले रहे हैं. उनके नाम हैं: जेम्स ए. गारफील्ड, हैर्बर्ट हूवर, हैरी एस, ट्रुमैन, जेराल्ड फोर्ड, रोनाल्ड रीगन, जॉर्ज बुश (सीनियर), बिल क्लिंटन और बराक ओबामा.
अमरीका के 14 राष्ट्रपति ऐसे रहे जो उससे पहले उपराष्ट्रपति पद पर भी रहे. ये हैं: जे एडम्स, जेफरसन, फान बुरेन, फिलमोरे, ए जॉनसन, आर्थर, टी. रूजवेल्ट, कूलीज, ट्रुमैन, निक्सन, एल जॉनसन, फोर्ड और जॉर्ज बुश (सीनियर).
अमरीका में दो वर्ष ऐसे भी रहे जब सत्ता अनिर्वाचित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के हाथ में रही. 1973 में उपराष्ट्रपति पद से स्पीरो टी एग्न्यू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति निक्सन ने जेराल्ड फोर्ड को उपराष्ट्रपति नियुक्त किया. अगले साल निक्सन को भी इस्तीफा देना पड़ा और फोर्ड राष्ट्रपति बने. फिर फोर्ड ने नेल्सन रॉकफेलेर को उपराष्ट्रपति नियुक्त किया.
"फर्स्ट लेडी" यानी प्रथम महिला शब्द का पहली बार इस्तेमाल 1877 में लुसी वेयर वेब हायेस के लिए हुआ. वो राष्ट्रपति रदरफोर्ड बी हायेस की पत्नी थी जो 1877 से 1881 तक अमरीका के राष्ट्रपति रहे.
जेम्स बुकानन इकलौते ऐसे राष्ट्रपति रहे जिन्होंने कभी शादी नहीं की. वहीं रीगन इकलौते तलाकशुदा राष्ट्रपति थे. छह राष्ट्रपतियों की संतानें नहीं थी जब कि राष्ट्रपति टेलर के सबसे ज्यादा पंद्रह बच्चे थे.
चार अमरीकी राष्ट्रपतियों की पद पर रहते हुए हत्या की गई जिनमें लिंकन, गारफील्ड, मैककिनले और कैनेडी शामिल हैं.
अमरीका के नौवें राष्ट्रपति डब्ल्यू हैरीसन सिर्फ एक महीने ही पद पर रहे. चार मार्च 1841 को कार्यभार संभालने वाले हैरीसन का 4 अप्रैल 1841 को निधन हो गया.
अमरीका के 26 राष्ट्रपति पेशे से वकील रहे हैं जिनमें मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.