3.6.12


Featured Posts

'इश्क खूबसूरत एहसास है उसे होने दीजिये, रोकिये नहीं''इश्क खूबसूरत एहसास है उसे होने दीजिये, रोकिये नहीं' "नुख्ता चीनी है ग़म-ए-दिल उसको सुनाये न बने क्या बने बात जहां बात बनाए न बने। इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब की लगाए न लगे बुझाए न बुझे" आज कुछ इसी अंदाज में शुरू हुआ आमिर खान शो सत्यमेव जयते जहां आज बात की गयी प्यार और प्यार के बीच में आने वाले परिवार की जो प्यार पर हावी...
बाबा रामदेव, अन्‍ना का सांकेतिक अनशन- ताज़ा अपडेटबाबा रामदेव, अन्‍ना का सांकेतिक अनशन- ताज़ा अपडेट नई दिल्‍ली। योग गुरु बाबा रामदेव और समाजसेवी अन्‍ना हजारे का संयुक्‍त अनशन रविवार को जंतर-मंतर पर होने जा रहा है। यह अनशन है कालेधन और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ। अनशन से पहले बाबा ने कहा है कि यह आंदोलन अब बड़ा रूप लेकर रहेगा और इस बार जनता जरूर जागेगी। अन्‍ना-रामदेव के आंदोलन...
प्रथम चरण में ही निपट जायेगा जनपद का निकाय चुनाव फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रथम चरण में जिन 18 जिलों के निकायों के लिए मतदान होगा उनमें जनपद फर्रुखाबाद का नाम भी सम्मलित है। जारी कार्यक्रम के अनुसार इसके लिए जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कल शनिवार 26 मई को अधिसूचना जारी कर देंगे। उल्लेखनीय...
डीएम मुथु कुमार स्वामी ने गुरूजी को पढ़ाया नैतिकता का पाठडीएम मुथु कुमार स्वामी ने गुरूजी को पढ़ाया नैतिकता का पाठ फर्रुखाबाद: यूपी प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने शिक्षको को कर्तव्य और ईमानदारी की नैतिकता का पाठ पढ़ाया| मिड डे मील में गड़बड़ी से लेकर शिक्षण कार्य में रूचि न लेने को डीएम ने पेशे से बेईमानी बताया| शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में स्वामी ने शिक्षको...
यूपी में जंगलराज: लड़की भगाने की सजा कुछ यूं दी कि, दलितों की पूरी बस्ती ही उजाड़ दीयूपी में जंगलराज: लड़की भगाने की सजा कुछ यूं दी कि, दलितों की... फर्रुखाबाद: विकास खंड राजेपु के ग्राम अमैयापुर के मजरा खाकिन में बीतीरात कठेरिया बिरादरी के दलितों की बस्ती पर गांव के ही दबंग यादवों का कहर कुछ यूं टूटा, कि पूरी बस्ती को तहस नहस कर दिया। गरीबों का  दोष केवल इतना था कि यादव बिरादरी की एक युवती विगत तीन दिनों से घर से गायब...
कौन बनेगा चेयरपर्सन: कैमरे की नजर से न०प० चुनाव 2012 के अंतिम दिन का नामांकनकौन बनेगा चेयरपर्सन: कैमरे की नजर से न०प० चुनाव 2012 के अंतिम... फर्रुखाबाद: नगरपालिका चुनाव 2012 में सत्ता की हनक और ग्लैमर का तड़का भी लगेगा| आरक्षित पदों पर महिलाओ को आगे करना मर्दों की मजबूरी है या मानसिक सहमति, इसका पता तो नगरपालिका चुनाव के बाद नगरपालिका के अगले कार्यकाल की गतिविधिओ से पता चलेगा| महिलाएं जो परदे से बाहर निकल नामांकन...
गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल फर्रुखाबाद: तेज धुप लू के थपेड़े और उसपर ये ऊमस अब बर्दाश से बाहर है| तापमान ४० के पार पहुँच चूका है| भीषण गर्मी के चलते लोग व्याकुल है| और उसपर बिजली भी अपना रूप दिखा रही है| पानी की कमी के कहने ही क्या है| गर्मी से इंसान क्या जानवर पंछी भी पन्हा मान रहे है| नल की टोटियाँ सूखी...
सपा नगर अध्यक्ष ने सलमा का प्रस्तावक बन लगायी पार्टी समर्थन की मोहरसपा नगर अध्यक्ष ने सलमा का प्रस्तावक बन लगायी पार्टी समर्थन... फर्रुखाबाद: शनिवार को सपा नगर अध्यक्ष महताब खां ने सलमा बेगम के नामांकन में स्वयं प्रस्तावक बन पार्टी सर्थन की मोहर लगा दी। सलमा ने शनिवार को नामांकन का एक और सेट दाखिल किया। विदित है कि नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये अहमद अंसारी की पत्नी सलमा बेगम को समाजवादी पार्टी के...
बिजली न मिली तो किसान करेंगे आंदोलनबिजली न मिली तो किसान करेंगे आंदोलन फर्रुखाबाद: खून पसीने से कमाई हुई फसल को जाता देखकर किसानों में रोष व्याप्त है| गडिया फिटर से सब स्टेशन नीम करोरी के किसानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की किसानों को 24 घंटे बिजली देने की बात न काफी साबित हो रही है| बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने आंदोलन कर सड़क...
और सुनो: मायावती ने अपना चेहरा चमकाने में जनता के 121 करोड़ खर्च कियेऔर सुनो: मायावती ने अपना चेहरा चमकाने में जनता के 121 करोड़ खर्च... लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में उनके सजावटी विज्ञापनों पर एक अरब 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च की गई। राज्य विधान परिषद में भाजपा सदस्य ह्दयनारायण दीक्षित के लिखित सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री...

भ्रष्टाचार में अगर फांसी की सजा होती तो बंगारु आज इस दुनिया में नहीं होते: सलमान

Comments Off
Posted on : 29-04-2012 | By : जेएनआई-डेस्क | In : Corruption, Politics-CONG., Politics-Salman, राष्ट्रीय, समाचार
फर्रुखाबाद: उच्च पदों पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को यहां वार्ता के दौरान इस बात से इनकार किया कि हमारा कानून सख्त नहीं है। उन्होंने कहा कि धारा 409 में उम्र कैद की सजा का प्राविधान है। यदि फांसी का प्राविधान होता तो आज बंगारू लक्ष्म्ण इस दुनिया में न होते।
श्री खुर्शीद ने बताया कि टेलीकाम घोटाले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में दिये गये ठेके निरस्त कर दिये जाने के कारण टेलीकाम सेक्टर को धक्का लगा है व इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेलीकाम सेक्टर में भारत की रेटिंग में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि उन 122 ठेकों के आधार पर कंपनियों ने बैंकों से जो पैसा लिया था वह भी डूब रहा है, हजारों लोगों के रोजगार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसी लिये केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पुनरीक्षण याचिका डाली है। इसे स्वीकार कर लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ इसकी सुनवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि इसका मतलब घोटाले के दोषियों को बचाना नहीं हैं, परंतु अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जाना चाहिये। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कानून सख्त नहीं हैं। धारा 409 में उम्र कैद का प्राविधान है। यदि फांसी की सजा होती तो जाने कितनों को फांसी हो चुकी होती। बंगारू लक्ष्मण को भी फांसी हो चुकी होती।

प्रयास: फर्रुखाबाद में लगेगा दुग्ध उत्पाद का कारखाना

Comments Off
Posted on : 11-03-2012 | By : जेएनआई डेस्क | In : Politics-CONG., Politics-Salman, समाचार
फर्रुखाबाद: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्द मोहम्दाबाद क्षेत्र के निसाई गाँव में दुग्ध उत्पाद का कारखाना लग जायेगा| सलमान खुर्शीद के साथ आये मेस्को समूह के प्रतिनिधि ने ये जानकारी बढ़पुर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में दी गयी|
मेस्को समूह के जे के सिंह ने बताया कि वे वायुसेना से रिटायर हुए है और उडीसा में इस्पात और माइनिंग का काम करते हैं| जे के सिंह लुईस खुर्शीद के चुनाव के दौरान भी उनके प्रचार के लिए आये थे| अब श्री सिंह मोहम्दाबाद के निसाई में दुग्ध उत्पाद जैसे दही, पनीर, मक्खन, और घी का उत्पादन करेगी| इस प्लांट की क्षमता १ लाख लीटर प्रतिमाह होगी जिसे बाद में बढ़ाया जायेगा| अप्रैल में कारखाना बनना शुरू हो जायेगा और उत्पादन नवम्बर 2012 तक शुरू होने की सम्भावना है|

क्या यही चौकड़ी डुबोएगी सलमान की भी लुटिया

1
Posted on : 07-03-2012 | By : जेएनआई-डेस्क | In : EDITORIALS, Politics, Politics-CONG., Politics-Election2012, Politics-Salman, समाचार
फर्रुखाबाद, विधान सभा चुनाव ने २०१४ में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए कम से कम कांग्रेस की आँखें खोल दी हैं। १४ साल बाद २००९ में कांग्रेस ने फर्रुखाबाद सीट जीतकर इसे अपनी बड़ी उपलब्धि माना था। लेकिन विधान सभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी हैं की सलमान खुर्शीद की जीत को यह न मान लिया जाए की फर्रुखाबाद में कांग्रेस की कोई जमीन मजबूत हुई है। माना जा रहा है कि लुईस खुर्शीद ने इसीलिए कल से ही सलमान खुर्शीद के लिए चुनाव प्रचार शुरू करने का ऐलान कर दिया है। पर यदि यही चौकड़ी सक्रिय रही ता सलमान का भी चुनाव खतरे में पड़ सकता है।
कांग्रेस प्रदेश भर में अपना संगठन न होने का रोना रो रही है। इस हालत में पहुँचने के बाद कांग्रेस के लिए उधर अंगुली उठाना लाजिमी भी है। पर कांग्रेस यह याद क्यों नहीं दिलाती राहुल गाँधी के निर्देशन में एक एन जी ओ ने नाटकीय ढंग से संगठनात्मक चुनाव कराये थे। लग रहा था कि लोकतान्त्रिक ढंग से चुन कर संगठन में आये युवा संगठन में कोई क्रांती लादेंगे। लेकिन युवा कांग्रेस के चुने गए पदाधिकारी उतना आच्छा  काम भी नहीं कर पाए जितना मनोनीत पदाधिकारी कर लेते हैं। चुनाव में तो अंगुली पर गिने जाने वाले युवा पदाधिकारी कहीं मोर्चा लेते नहीं दिखे। संगठन का राहुल फार्मूला यहां फ्लाप हो गया। जिन लोगों ने एनजीओ के कर्मचारी बनकर चुनाव करबाए वे भी अपने में कंग्रेसियत नहीं भर पाए। जो कांग्रेसी जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं उनसे आशीर्वाद से अधिक उम्मीद भी  क्या की जा सकती है। लुईस ने उन्हें कई बार सम्मानित कर आशीर्वाद लेने का अवसर भी नहीं गंवाया। लेकिन नए लोगों को जोड़ने का काम तो युवा कांग्रेस  करेगी। लेकिन युवा कांग्रेस तो कुछ कर ही नहीं रही है। एनएसयुआई वाले भी कहीं आन्दोलन करते नहीं दिखती।
बार बार हार के चुनाव नतीजे बताते हैं की बेशक सलमान  खुर्शीद बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन वह फर्रुखाबाद की राजनीती में फिट नहीं बैठ रहे हैं। उनके आस- पास भी कुछ नेताओं की चौकड़ी है जो केवल सलमान खुर्शीद के साथ अपना फोटो खिंचवाकर दिल्ली के व्यापारियों के आगे अपना झंडा बुलंद कर लेते  हैं। उन्हें इससे ज्यादा कुछ और चाहिये भी नहीं है। उनका काम सलमान के नाम से चलता रहता है। सच में यह गिने चुने लोग सलमान और नए जुड़ने वाले लोगों के बीच बैरियर बन जाते हैं। वही प्रतिनिधि सलमान  या लुईस को कुछ मिनटों के लिए भी अकेला नहीं छोड़ते ताकि कोई सलमान को कुछ बता सके। यहाँ तक की प्रेस कांफ्रेंस तक में कांग्रेसी सलमान या लुईस को अकेला नहीं छोड़ते। कोई सलमान खुर्शीद को कुछ बताना भी चाहे तो कब बताये।
सलमान खेमे में दल- बदल कर आये लोग कितनी जल्दी विश्वास अर्जित कर लेते हैं यह किसी से छिपा नहीं है। गणेश परिक्रमा यहाँ भी पसंद की जाती है। एक पूर्व विधायक के पुत्र मीटिंगों में लुईस पर फूल की पंखुडियां डालकर है नजदीकी बन गए। व्यपार मंडल के एक नेता भी चुनाव में कांग्रेस में आये और सबसे आगे खड़े होने लगे। एक युवा नेता लोक सभा चुनाव में कांग्रेस में आये और मीडिया के अलमबरदार बन गए। पूरे चुनाव उनका मोबाईल काल डायवर्ट पर ही लगा रहा। कुछ अख़बारों में उन्हें वरिष्ठ नेता लिखा जाता है। कुछ नेताओं ने चुनाव में अपनी गाड़ियों को किराये पर उठाकर जेब भरी और मंच से भाषण भी देते रहे। जिला कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष भोजपुर से टिकट मांगने के दौरान तो बहुत खास बने दीखते थे बाद में केवल एक मीटिंग में भाषण देने आये। एक स्कूल के मनेजर भी टिकट न मिलने के बाद सलमान में कमियां निकलते दिखे। लोग सलमान के कुछ वैतनिक कर्मचारियों को भी पसंद नहीं करते पर मजबूरन उन्हें सलाम बजाना पड़ता है। अगर सलमान परिवार को फर्रुखाबाद से राजनीती करनी है तो उन्हें देखना पड़ेगा की फर्रुखाबाद के लोग क्या चाहते हैं।
अब चुनाव में बूथ बार परिणाम आ गया है तो कांग्रेस क्यों न उन नेताओं के पास- पडोश की क्षमता देखे की वे सब संसाधन होने पर भी कांग्रेस को कितने वोट दिला पाए। अगर वे पास- पडोश में पसंद नहीं किये जाते तो उन्हें साईड लाईन  में डालने में ही भलाई है। केवल चुनाव में ही क्यों माननीय मंत्री जी की हर ईद, होली और दीवाली फर्रुखाबाद में अपनों के बीच क्यों न हो।

लुईस, उर्मिला, सौरभ, कुलदीप, महेश, अनुपम, मोहन, महावीर की जमानत जब्त

Comments Off
Posted on : 06-03-2012 | By : पंकज दीक्षित | In : Politics, Politics- Sapaa, Politics-BJP, Politics-BSP, Politics-CONG., Politics-Election2012, Politics-JKP, Politics-Salman
फर्रुखाबाद: कुल पड़े वैध मतों का छठा हिस्सा भी वोट बटोर नहीं पाए कुल चौसठ प्रत्याशियो में से 54 प्रत्याशी| फर्रुखाबाद सदर सीट पर विजय सिंह विजयी हुए तो भाजपा के मेजर सुनील और बसपा के मो उमर खान ही केवल जमानत बचा सके| भोजपुर से जमालुद्दीन जीते तो केवल मुकेश राजपूत की ही जमानत बच सकी| अमृतपुर विधानसभा में नरेन्द्र सिंह यादव विजयी हुए तो केवल डॉ जितेन्द्र यादव और भाजपा के सुशील शाक्य की जमानत बच पायी| कायमगंज से अजीत कठेरिया जीते तो वही जमानत भी केवल भाजपा के अमर सिंह खटिक की ही बच सकी|

फर्रुखाबाद में कुल वैध मत निकले 174209 तो जमानत बचाने के लिए 29035 वोटो की जरुरत थी| मगर विजय सिंह, सुनील द्विवेदी और उमर खान के बाद अन्य सभी की जमानत जब्त हो गयी| जमानत जब्त कराने वाले फर्रुखाबाद में प्रमुख रहे समाजवादी पार्टी की उर्मिला राजपूत, कांग्रेस की लुईस खुर्शीद, जन क्रांति पार्टी के मोहन अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी अनुपम दुबे| अमर सिंह की लोकमंच पार्टी के उमीदवार शिवेंद्र विक्रम सिंह को केवल 532 वोट मिले| वहीँ पीस पार्टी के शिव शरण को केवल 741 लोगो ने ही पसंद किया|

भोजपुर विधानसभा में कुल 172326 वैध मत पड़े जिसमे जमानत बचाने के लिए 28721 वोटो की दरकार थी| जमालुदीन सिद्दीकी ने जीत का सेहरा बांधा तो जन क्रांति पार्टी के मुकेश राजपूत अपनी जमानत बचाने में सफल रहे| इसके बाद तो तीन तीन धुरन्धरो की जमानत जब्त हो गयी| कांग्रेस के रामसेवक यादव, भाजपा के सौरभ राठौर और 35 हजार से जीत का दावा करने वाले बसपा के महेश राठौर भी जमानत नहीं बचा सके| अमरसिंह की पार्टी लोकमंच के हरगोविंद सिंह को कुल 633 लोगो ने ही पसंद किया|

कायमगंज में कुल 195491 वैध वोट पड़े जिसमे जमानत बचाने के लिए 32582 वोटो की जरुरत थी| समाजवादी पार्टी के अजीत कठेरिया ने जीत का स्वाद चखा तो वहीँ केवल भाजपा के अमर सिंह खटिक ही अपनी जमानत बचा सके| सलमान खुर्शीद के गढ़ में कांग्रेस की शकुन्तला गौतम, अमर सिंह की लोकमंच की रीटा लक्ष्मी सहित बसपा के अनुराग गौतम की जमानत भी जब्त हुई| ये हाल तब है जब यहाँ बसपा का विधायक था| महान दल रामविलास माथुर और जन क्रांति पार्टी के पवन गौतम को भी जनता ने विधायक बनने के काबिल न समझा|

अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र जीते| यहाँ कुल 158457 वैध मत पड़े जिसमे जमानत बचाने के लिए 26410 वोट चाहिए थे जिससे कम से कम इज्जत बच सके| भाजपा के सुशील शाक्य और जन क्रांति पार्टी के डॉ जितेन्द्र यादव की जमानत तो बच गयी मगर वर्तमान कायमगंज के बसपा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप ग्नाग्वर, बसपा के महावीर राजपूत सहित अन्य सभी की जमानत न बच सकी|

विजय सिंह, जमालुदीन, अजीत कठेरिया, नरेन्द्र सिंह यादव जीते

9
Posted on : 06-03-2012 | By : पंकज दीक्षित | In : Politics, Politics- Sapaa, Politics-BJP, Politics-BSP, Politics-CONG., Politics-Election2012, Politics-JKP, Politics-Salman
फर्रुखाबाद। १- भोजपुर से सपा के जमालुद्दीन सिद्दीकी 18629 वोट से जीते
२- अमृतपुर से सपा के नरेन्द्र सिंह यादव 18971 वोट से जीते
३- फर्रुखाबाद से निर्दलीय विजय सिंह 147 वोट से जीते
४- कायमगंज से सपा के अजीत कठेरिया 21838 वोट से जीते


Uttar Pradesh – Farrukhabad
Result Declared
Candidate Party Votes
VIJAY SINGH S/O PREM SINGH Independent 33005
MAJOR SUNEEL DUTT DWIVEDI Bharatiya Janata Party 32858
MOHMMAD UMAR KHAN Bahujan Samaj Party 29356
URMILA RAJPUT Samajwadi Party 25969
LOUISE KHURSHID Indian National Congress 22927
DR. ANUPAM DUBE ADVOCATE Independent 14049
MOHAN AGARWAL Jan Kranti Party(Rashtrawadi) 9405
SATISH Independent 1101
AWADHESH Independent 964
VIJAY SINGH S/O DEENDYAL Independent 775
SHIVSARAN Peace Party 741
VINOD KUMAR Independent 717
BRAJNANDAN Rashtriya Krantikari Samajwadi Party 643
MAHTAB HUSAIN Independent 622
MOHD. RAZI Independent 545
SHIVENDRA VIKRAM SINGH Rashtriya lokmanch 532

Uttar Pradesh – Bhojpur
Result Declared
Candidate Party Votes
JAMALUDDIN SIDDIQUI Samajwadi Party 51650
MUKESH RAJPUT Jan Kranti Party(Rashtrawadi) 33021
SAURABH RATHORE Bharatiya Janata Party 27953
MAHESH SINGH RATHORE Bahujan Samaj Party 22212
RAM SEWAK SINGH Indian National Congress 21202
BHAWAR SINGH Mahan Dal 9235
SHYAM KUMAR Independent 1243
URMILA Independent 1007
MUNNI DEVI Apna Dal 798
SARVENDRA SINGH Nationalist Congress Party 757
AVINEESH KUMAR SINGH Independent 703
HARGOVIND SINGH Rashtriya lokmanch 633
PADAMSINGH Independent 579
CHANDER KISHOR Janvadi Party(Socialist) 496
DURGAWATI Independent 474
EZAJ AHAMAD Independent 363

Uttar Pradesh – Amritpur
Result Declared
Candidate Party Votes
NARENDRA SINGH YADAV Samajwadi Party 50911
DR. JITANDRA SINGH YADAV Jan Kranti Party(Rashtrawadi) 31940
SUSHIL KUMAR SHAKYA Bharatiya Janata Party 29288
MAHAVIR SINGH Bahujan Samaj Party 20597
KULDEEP GANGWAR Indian National Congress 14635
SATYA RAM Independent 1956
PRAMOD SINGH Rashtriya lokmanch 1592
BAKE LAL Independent 1310
SONIYA KINNAR Independent 1241
MAN MOHAN PRAKASH Independent 1203
SURESH CHANDRA Independent 1090
ROHIT KUMAR BATHAM Vanchit Jamat Party 731
ARUN KUMAR Independent 722
ANUP KUMAR Independent 547
SATYENDRA PRAKASH Adarsh Rashtriya Vikas Party 492
MOHIT Kisan Sena 202

Uttar Pradesh – Kaimganj
Result Declared
Candidate Party Votes
AJIT KUMAR Samajwadi Party 56279
AMAR SINGH Bharatiya Janata Party 34441
ANURAG Bahujan Samaj Party 31912
SHAKUNTALA DEVI Indian National Congress 19833
PAWAN KUMAR Jan Kranti Party(Rashtrawadi) 18767
RAMVILAS Mahan Dal 14494
LAXMI RITA Rashtriya lokmanch 11014
YATYENDRA KUMAR Rashtriya Janta Party 1691
MANIRAM Independent 1467
VIMALA DEVI Independent 1366
RAMBILAS @ R.B.SINGH All India Trinamool Congress 923
AJAY PAL Independent 857
SANKET Rashtriya Krantikari Samajwadi Party 840
AMAR SINGH Janata Dal (United) 589
RESHMA Independent 576
RAMAN KUMAR Bhartiya Mahashakti Morcha 442

पर्दा-बेपर्दा : चुनाव प्रचार में मठाधीशो का खेल और दुआओं की भी कीमत

Comments Off
Posted on : 03-03-2012 | By : जेएनआई डेस्क | In : Politics, Politics- Sapaa, Politics-BJP, Politics-BSP, Politics-CONG., Politics-Election2012, Politics-JKP, Politics-Salman, समाचार
फर्रुखाबाद : चुनाव में किस मठाधीश का कितना करिश्मा चला यह 6 मार्च को काउंटिंग के बाद बूथ का रिकार्ड देखकर पता चल जायेगा| राज ये भी खुलेगा कि जिसकी बूथ में नहीं चलती उसने पूरी कौम का ठेका ले रखा था| ये मठाधीश चुनाव में सियासी हो गए और मीडिया की रौशनी से भी बचते रहे| ऐसे लोगों को बेपर्दा करना जरूरी भी है जो बहुत बड़े आदर्शवादी बनते हैं और परदे के पीछे क्या- क्या गुल खिलाते हैं| वैसे जब जनाब सियासी खेल में शामिल होने का शौक पाल सकते है तो परदे में कैसा रहना| मीडिया में आने में हिचक नहीं भी होनी चहिये।

इस मामले में कारी मुख़्तार आलम कादरी मिसाल हो सकते हैं। जो सीरत कमेटी के सदर रहे। मजहबी जलसों में बतौर आलिम तक़रीर भी करते हैं लेकिन बहिन जी का नीला रंग भा गया तो छिपना-छिपाना भी क्या…! पहले विधायक ताहिर हुसैन के लिए दुआएं कीं और फिर उमर साहब के लिए।  कारी साहब उन  लोगों से बहुत अच्छे  हैं जो नाक पर मक्खी नहीं बैठने देते और माल हर पार्टी का डकार जाते हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान की बात हैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के बारे में खबर मिली की वह एक मदरसे में एक ऐसे ही मठाधीश से मिलने गए हैं| मीडिया के लोग निर्दलीय उम्मीदवार से मिलने पहुंचे तो मठाधीश ने कैमरा देखते ही मुह बनाया, बोले कैमरा इधर न घुमाना नहीं तो दूसरे लोग नींद हराम कर देंगे।
मठाधीश महोदय अपने मदरसे के बच्चों और अध्यापकों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार से “वजन” के साथ बात कर रहे थे| खास बात ये कि उनके आस पास जो 15-20 लोगो की भीड़ थी उनमे मोहल्ले का एक भी मतदाता नहीं था। बाद में इन साहब की एक बसपा प्रत्याशी और एक केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात भी चर्चा में रही| मतदान से पहले वाली रात तक जो-जो हुआ वह तो कोई चतुर सियासी शख्स भी नहीं करता।
हाजी दिलदार हुसैन, हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी और हाजी मोहम्मद अहमद अंसारी ही नहीं सभासद आशु खान, रफ़ी अंसारी, असलम अंसारी. सभासद पुत्र लाईक खान और इज़हार कुरैशी ने परदे में कुछ नहीं रखा| वे बसपा के साथ थे तो थे। हकीकत में साल भर यही नाम मुस्लिम सियासत में सक्रिय दीखते हैं। पर मठाधीशों की भूमिका में जो ज्यादातर थे वे लोग जो मजहबी तो हैं पर सियासी नहीं। जलसों में वे तक़रीर तो अच्छी करते हैं पर लोग सियासी फैसले उनसे पूछकर नहीं करते और सियासी दखल भी नहीं मानते। यह अलग बात है कि लोग उन्हें तबज्जो देते हैं और चुनाव में उनकी चौखट पर हाजिरी देते हैं और इसी वजह से शायद उन्हें ठेका लेते देर नहीं लगती।
ऐसे एक मठाधीश तो बहुत पहले एक बार सपा के लिए बूथ- बूथ घूमे। इससे उनका मामला ख़राब भी हुआ। इस चुनाव में उनके यहाँ हाई प्रोफाईल नेता सहित उन सभी उम्मीदवारों ने हाजिरी दी जो मुस्लिम वोटों पर चुनाव लड़ रहे थे। एक मठाधीश एक दरगाह से जुड़े हैं| हर चुनाव में उनकी दरगाह पर उम्मीदवारों की रौनक रहती है। माल भी आता है। इस बार बेचारे उदास थे। नेता उनके यहाँ गए पर माल देकर नहीं आये।  उदास मन से बोले इस बार तो दरगाह की गोलक में केवल 400 रुपये निकले| कोई कुछ देकर नहीं गया। अब फ्री में तो दुआ होती नहीं।
एक दूसरी दरगाह पर इस बार उम्मीदवारों की चहल कदमी कम रही। राजनीति के कुछ और राज भी सिलसिलेबार बेपर्दा होंगे। यह जानना जरूरी है कि जो लोग झूठ न बोलने और चाल-फरेब न करने की खूब ताकीद करते हैं वे चुनाव में हर तरह के खेल करते रहे और दूध के धुले भी बनने की कोशिश करते रहे|
मीडिया में नाम आते ही बौखला गए एक मौलाना साहब
चुनाव प्रचार शबाब पर चल रहा था| कौन किसके साथ है इसी सुर्खियाँ मीडिया में छपने लगी थी कि एक दिन हाथी वाले उम्मीदवार ने मीडिया को फलां मौलाना के अपने साथ होने की खबर मीडिया में रिलीज करा दी| बस फिर क्या था मौलाना साहब उखड गए| देर रात तक मीडिया के दफ्तर में फोन करते रहे कि वे हाथी के साथ नहीं है| उनसे पूछा गया किसके साथ है तो वोले वे किसी के साथ रहे रहे मगर हाथी के साथ नहीं है| मीडिया ने वापस हाथी वाले उमीदवार से सम्पर्क किया और उलाहना दिया कि अगर झूठी खबर दुबारा दी तो पूरे चुनाव में कवरेज की जगह नहीं पाओगे| स्थिति तुरंत साफ़ करो कि मौलाना ने तुम्हारे लिए कुछ कहा कि नहीं| हाथी वाले ने मौलाना के कन्नौज स्थित गुरु को फोन लगाया और मौलाना को तुरंत मुह पर ताला लगाने का फरमान जारी करवाया| जैसे तैसे मामला सम्भला, उसके बाद ही मीडिया में मौलाना के फोन आना बंद हुए| मगर उसी रात पंजे के समर्थक वसीम जमा खान का मीडिया दफ्तर में फोन आया कि उन्ही मौलाना ने मैडम को समर्थन दिया है और जल्द ही एक पत्र मीडिया के दफ्तर में पहुच जायेगा| खैर बिना पत्र के खबर न छपने की शर्त के कारण खबर पूरे चुनाव में मौलाना के समर्थन की न छप सकी क्यूंकि चुनाव ख़त्म हो गया चिट्ठी नहीं आई| बात वही हुई मियाँ गए थे चौवे बनने दुबे बन लौट आये| राज की बात तो खुली कि जनाब ने मुस्लिम वोटो के चाहने वाले तीनो उम्मेदवारो को जेब गरम करके दुआ दे दी थी| हाथी वाले ने खबर छपवा दी तो बाकी के दोनों नेताओ ने खाट खड़ी करनी शुरू कर दी थी|

क्रिकेट किट, दारु, साड़ी, तेल, चीनी, नगदी, कम्बल, कप प्लेट सब बाटे, अब डंडे की बारी

1
Posted on : 25-02-2012 | By : पंकज दीक्षित | In : Politics, Politics- Sapaa, Politics-BJP, Politics-BSP, Politics-CONG., Politics-Election2012, Politics-JKP, Politics-Salman
फर्रुखाबाद: जनपद में वोट पड़े एक सप्ताह होने को है मगर चुनावी बुखार अभी उतरने का नाम नहीं ले रहा है| प्रत्याशियो के कम्पूटर पर बूथ वार वोटरों के ठेकेदार या कहें बूथ कार्यकर्ता के नाम फोन के साथ दर्ज है| इन्तजार 6 मार्च का है जब वोट खुलेंगे| कई प्रत्याशियो ने बाकायदा चिन्हित करना शुरू कर दिया है की किसने की गद्दारी और किसने उल्लू बनाया| कौन ईमानदारी से साथ रहा और कौन दो दो पाले में| डान ने तो बाकायदा एक आध के कान गरम भी कर दिए है| समर्थक चर्चा के दौरान बाते कर रहे है- भैया हेलमेट खरीद लो या खोपड़ी पर तवा बाँध लो, वोट नहीं निकले तो … टूटना तय समझो|
चर्चा है अमृतपुर विधानसभा में एक खानदानी ने चीनी, साड़ी, तेल बाट डाला| दूसरे प्रत्याशी ने शराब, नोट, क्रिकेट किट और जाने क्या क्या बाटा| तीसरे प्रत्याशी ने भी शराब बाट दी| नगर फर्रुखाबाद की सीट पर एक प्रत्याशी ने रातो रात करोडो बाट डाले| प्रधानो को 50-50 हजार भेजे गए| ये रुपया बस्ते के रुपये के इतर रहा| खबर है चुनाव में एक ठेकेदार ने न केवल पैसे देकर पूरे चुनाव में भीड़ जुटाई बल्कि अपना बजट 3 करोड़ को पार दिया| बहती गंगा में कार्यकर्ताओ की जगह ठेकेदारों ने खूब हाथ धोये| प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित छोटे मोटे नेता भी बिके| कई तो कई कई जगह बिक गए| अब 6 तारीख तक यही ठेकेदार अपने अपने प्रत्याशियो को भारी बहुमत से जिता रहे है| हाथी वाले प्रत्याशी तो 35 हजार से अपनी जीत का दावा कर रहे है तो भाजपा वाले अंडर करंट के वोट गिना रहे है| साइकिल वाले तो सरकार बनने पर अपने विधायक का मंत्र्यालय तय करने में लगे है| वहीँ अलमारी (जन क्रांति पार्टी) वाले प्रत्याशी 4 में से तीन सीट पक्की मान बैठे हैं| जीत कांग्रेस वाले भी कर रहे है| 4 में से तीन सीट उनकी भी निकल रही है| समर्थक अपने अपने वोट गिना रहे है और प्रत्याशियो को धैर्य बंधा रहे है| मगर जो अकाट्य सत्य है वो है सीट तो केवल चार है और विधायक भी केवल चार बनेगे| बाकी सब भ्रम और वोटरों की माया है| समर्थक इस मायाजाल से प्रत्याशी को बाहर निकलने नहीं देना चाहता और प्रत्याशी बाहर नहीं निकलना चाहता| इसी में दोनों का मोक्ष लगता है|
चुनाव में वोट पड़ चुके है, शराबी मतदाताओ की शराब उतर चुकी है, जिससे मिलते है उसी की जीत का दावा कर रहे है| शतरंज की चल की तरह हर प्रत्याशी अपने कम दूसरे के आंकड़े गिनने में ज्यादा लगा है| गणित अभी भी वही चल रही है कितने ठाकुर, कितने लोधी, कितने यादव, कितने ब्रह्मण, कितने शाक्य, कितने कुर्मी, कितने मुसलमान और जाने कितने क्या क्या| मतदाता चतुर और होशियार हो गया है ये मानने को अभी भी तैयार नहीं है नेता| उनका मानना है जनता बिरादरी पर मरती है| 6 तारीख के बाद माहौल बदल जायेगा| 64 प्रत्याशियो में से केवल 4 होली मनाएंगे बाकी क्या करेंगे भगवन ही मालिक| पैसा तो सब का खर्च हो गया| पतंग हो या बाल्टी, अलमारी हो या साइकिल सबने दिल खोल कर खर्च किया है| अब खर्च का पैसा कैसे वापस आएगा इस का गुना भाग भी लग रहा है| एक प्रत्याशी ने 10 बीघा खेत गिरवी रखा तो दूसरे ने अपने एक काले धन के सम्राट रिश्तेदार से उधर लेकर चुनाव चुनाव खेल लिया| वोट मांगते समय जिसके पाँव बिना मुह देखे ही छू लिए थे हारने के बाद गालिओं के लिए तैयार रहे| वोटर सा..साला बहुत हरामी है ये जुमला बहुतायत में निकलने वाला है|

कांग्रेस में जान फुकने को सलमान पैदल निकले

Comments Off
Posted on : 23-01-2012 | By : जेएनआई डेस्क | In : Politics-CONG., Politics-Election2012, Politics-Salman, समाचार
फर्रुखाबाद: केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के समर्थन में टाउन हाल से लाल दरवाजे तक जन संपर्क व जुलुस निकालकर कानून मंत्री ने लोगों से हाथ के पंजे पर मोहर लगाने की अपील की|
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टिया अपने-अपने चुनावी स्टंट अजमाने में कोई कसार छोड़ना नही चाहती| सलमान खुर्शीद आज अपने समर्थको के साथ टाउन हाल पर जमा हुए| जहाँ से नारे बाजीकर कर जुलुस निकले हुए लोगों से जगह-जगह जनसंपर्क कर वोट मांगे व लोगों को कांग्रेसी मफलर, अंगूठी, चाबी का गुच्छा व कैलेंडर आदि बांटे चौक पर पहुंचकर समर्थको नेजमकर नारेबाजी की|
जुलुस में पहुंचे विकलांगो ने अपनी ट्राई साइकल पर कांग्रेस का झंडा व टैटू लगाकर जुलुस की संख्या में इजाफा किया| इसके अलावा जगह-जगह दुकानों पर सलमान ने कांग्रेसी मफलर से लोगों को सम्मानित किया|
लालदरवाजे पर आकर जुलुस ख़त्म हो गया| इस दौरान पुन्नी शुक्ला, अफताब हुसैन के अलावा काफी मात्रा में कांग्रेसी मौजूद रहे|

विश्लेषण- महिला और युवा वोटर तय करेंगे फर्रुखाबाद का विधायक

Comments Off
Posted on : 23-01-2012 | By : पंकज दीक्षित | In : EDITORIALS, Politics- Sapaa, Politics-BJP, Politics-BSP, Politics-Election2012, Politics-JKP, Politics-Salman
फर्रुखाबाद: सदर फर्रुखाबाद का विधायक बनाने की चाबी सही मायने में इस बार महिलाओं के हाथ लगी है| वैसे दूसरे नंबर का निर्णायक वोटर युवा वर्ग भी रहेगा| इन दोनों समीकरणों में जातीय आंकड़े पानी भरते नजर आयेंगे| दो महिला प्रत्याशी मैदान में है| केंद्र और प्रदेश में नूरा कुस्ती के आरोपों से घिरी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी को मिले मत फर्रुखाबाद का विधायक तय कर देंगे| इसका मतलब ये न समझा जाए कि पक्के तौर पर विधायक महिला ही बनेगी|
20.01.2012 को फर्रुखाबाद विधानसभा में JNI के 41256 मोबाइल न्यूज़ पाठको से पूछी गयी राय (फर्रुखाबाद का विधायक किसे बनना चाहिए?) में मिले परिणाम के विश्लेषण के मुताबिक साइकिल और पंजा एक दूसरे से जुड़े हैं| जुड़ने का मतलब ये है कि अगर पंजा मजबूत होता है तो साइकिल की हवा निकलेगी और पंजा (लुईस लुईस खुर्शीद) कमजोर होता है तो साइकिल (उर्मिला राजपूत) दौड़ में रहेगी| एक दूसरे के मतों को प्रभावित करने में हाथी और निर्दलीय का सम्बन्ध रहेगा| हाथी के कमजोर होने पर निर्दलीय विजय दौड़ में बना रहेगा और यदि हाथी मजबूत होता है तो नुकसान विजय का सबसे ज्यादा होगा| मजेदार स्थिति ये है कि भाजपा, जन क्रांति पार्टी और निर्दलीय अनुपम की स्थिति तठस्थ रहेगी| भाजपा (मेजर सुनील दत्त द्विवेदी) की जीत का दारोमदार साइकिल और निर्दलीय विजय के कमजोर होने पर निर्भर रहेगा| कुल मिलाकर मुकाबला त्रिकोणीय और संघर्षमय होगा| मुकाबले में एक राष्ट्रीय दल, एक प्रांतीय दल और एक निर्दलीय ही रहेगा, बाकी सब इन सबको आगे पीछे करने के फैक्टर बनेगे| फ़िलहाल मतों के पड़ने में अभी 25 दिन का वक़्त है और चुनाव एक रात में बदलता है| मगर आज सोमवार 20.01.2012 को स्थिति ये है कि उर्मिला राजपूत, विजय सिंह और मेजर सुनील ही मुकाबले की स्थिति में है अन्य को मुकाबले में आने के लिए कड़े संघर्ष की जरुरत है| ये जरुरी नहीं कि यही स्थितिया आगे भी बरक़रार रहे| अभी बड़े नेताओ के दौरे लगेंगे, वोटरों को खरीदने का लोभ लालच भी दिया जायेगा, कोई न कोई हवा चलेगी और ये सब फैक्टर भी प्रत्याशियो के मुकाबले के स्थान तय करेंगे|
सबसे बड़ा और पहली बार महिलाये और युवा वोटर नगर का विधायक तय करेंगे| इनमे जातीय आंकड़े धरे रह जायेंगे| महिला वोटरों के सामने दो महिलाओ में से किसे चुनना है ये बड़ा विकल्प होगा| पांच साल तक नगर में रहकर फर्रुखाबाद महोत्सव से लेकर लाल काली पीली महिला सेना बनाकर मीडिया में सुर्खिया बटोरने वाली उर्मिला और केंद्रीय मंत्री की पत्नी लुईस खुर्शीद में से किसे चुनना है| प्रत्याशी के साथ जुड़े साइड फैक्टर पांच साल तक भले ही निष्क्रिय रहते हो मगर चुनाव में ये फैक्टर चौराहों तिराहो और घर घर में चर्चा का विषय बनते है| वैसे केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का मुसलमानों को खुश करने के लिए चला गया 9 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा पूरे यूपी में कितना प्रभावी होगा ये कहना मुश्किल है मगर फर्रुखाबाद में इसका असर दिखने लगा है| ये फैक्टर कांग्रेस के लिए फर्रुखाबाद में फायदे ज्यादा नुकसान कर सकता है| सभी जातियों की पसंद पर सांसद बने सलमान खुर्शीद से फर्रुखाबाद की गैर मुसलमान जनता को चुनावी फायदे के लिए दिए गए इस व्यक्तव्य की कतई उम्मीद नहीं थी| दूसरी बात ये भी है कि सलमान खुर्शीद के प्रशंसक फर्रुखाबाद में मुसलमानों के मुकाबले हिन्दू ज्यादा है जबकि उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के बारे में ये बात कहीं नहीं ठहरती| इधर भाजपा पिछडो के हिस्सा मारे जाने की बात को चुनाव में जमकर भुनाएगी और वोटो का ध्रुवीकरण कराने का प्रयास करेगी जिसमे वो कामयाब होती दिख रही है| मगर ये पिछड़ा भाजपा के साथ रहेगा ये वोट लेने के वाले की क्षमता पर निर्भर रहेगा| कुल मिलाकर कांग्रेस को पिछडो की नाराजगी कम से कम फर्रुखाबाद में झेलनी पड़ेगी ही|

2जी घोटाला में खुर्शीद के बचाव में केंद्र सरकार

Comments Off
Posted on : 18-01-2012 | By : जेएनआई डेस्क | In : Politics-CONG., Politics-Salman, समाचार
केंद्र सरकार 2जी घोटाले की जांच प्रभावित करने के आरोपों में घिरे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बचाव में उतर आई है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में मंगलवार को कहा है कि कानून मंत्री ने न तो कोई दखलंदाजी की है और न ही किसी को क्लीनचिट दी है। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
घोटाले को सुप्रीम कोर्ट लाने वाले एनजीओ सीपीआइएल ने अर्जी दाखिल कर खुर्शीद पर जांच में दखलंदाजी का आरोप लगाया था, जिसका आधार एस्सार लूप मामले में कानून मंत्रालय की राय को बनाया गया था। इस पर दूरसंचार विभाग, सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया था। अर्जी में सीबीआई से दयानिधि मारन के मामले में स्थिति रिपोर्ट तलब किए जाने का भी अनुरोध किया गया था। दूरसंचार विभाग की ओर से दाखिल हलफनामे में आरोपों को नकारते हुए सरकार ने कहा है कि मामले में आरोपपत्र दाखिल हो चुका है और कोर्ट उस पर संज्ञान भी ले चुकी है। ऐसे में अब मामले की निगरानी बंद कर देनी चाहिए। वैसे भी आगे निगरानी जारी रखी जाए कि नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित है। फैसला सुरक्षित होने के बाद गैर सरकारी संगठन अर्जी दाखिल नहीं कर सकता और न ही ऐसी किसी अर्जी पर विचार किया जाना चाहिए।
सरकार ने एनजीओ पर आरोप लगाया है कि वह प्रचार पाने के लिए अधिकारियों, संवैधानिक पदों पर तैनात लोगों व एजेंसियों पर आरोप लगाता है और सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश करता है। सरकार ने अटार्नी जनरल जीई वाहनवती व खुर्शीद पर लगाए गए आरोपों पर एतराज भी जताया है। हलफनामे में कहा गया है कि अटार्नी जनरल और कानून मंत्रालय की राय रिकार्ड पर है और ट्रायल कोर्ट के दस्तावेजों का हिस्सा है। कोर्ट उस पर विचार कर रहा है। अगर उसे मामले में कुछ लगता है तो वह स्वयं उस पर संज्ञान ले सकता है।
वैसे भी जांच एजेंसी किसी भी राय से बंधी नहीं है। सरकार ने कहा है कि कानूनी राय के आधार पर किसी व्यक्ति पर जो इस सुनवाई का हिस्सा भी नहीं है, आरोप लगाना गलत है। यूएएस लाइसेंस निरस्त करने के बारे में कंपनियों को भेजे नोटिस पर सरकार ने कहा है कि अभी तक उसे सिर्फ एक कंपनी की ओर से ही जवाब मिला है। दयानिधि मारन व जांच के अन्य पहलुओं पर सीबीआई जवाब देगी।

2.6.12


जानिये, अखिलेश के पिटारे से क्या-क्या निकला ?

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया। कुल दो लाख 10 हजार करोड़ रुपये के बजट में चुनावी वादों को पूरा करने के साथ-साथ कुछ आधारभूत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भी प्रयास दिखता है। पिछले बजट की तुलना में यह 18 प्रतिशत अधिक है। कुल 13 हजार 650 करोड़ की कुल 280 योजनाएं लाई जाएंगी। चिकित्सा सुविधाओं के लिए 7033 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वादों को पूरा करने की दिशा में छात्रों को लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट के लिए 2721 करोड़ की व्यवस्था की गई है। दिलचस्प बात यह भी रही कि पूर्ववर्ती माया सरकार में चल रही योजनाओं के नाम अब सपा के नेताओं के नाम पर रख दिए गए हैं।
मुख्य बिंदू
-बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का निर्णय। इसके लिए बजट में 1,100 करोड़ रुपये का प्रावधान
-10वीं एवं 12वीं पास छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप दिए जाने हेतु 2,721.24 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-कन्या विद्या धन योजना को पुन: चालू कर छात्राओं की च्च्च शिक्षा के लिए 446.35 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-कृषक दुर्घटना बीमा योजना में बीमा राशि एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये, जिसके लिए 350 करोड़ की बजट व्यवस्था
-प्रदेश सरकार ने 2012-13 के लिए प्रस्तुत बजट का आकार दो लाख एक सौ दस करोड़ 61 लाख रुपये है जो अब तक प्रस्तुत किए गए बजट प्रस्तावों में सबसे अधिक। गत वर्ष 2011-2012 के बजट के सापेक्ष 18 प्रतिशत की वृद्धि
-बजट आकार को वित्त पोषित करने हेतु संसाधनाें की समुचित व्यवस्था, जिसमें अपने स्वयं के कर राजस्व में गत वर्ष की अपेक्षा 22 प्रतिशत की वृद्धि सम्मिलित
-वर्ष 2012-2013 बारहवीं योजना [2012-2017] का प्रथम वर्ष है। इस दृष्टि से बजट में 13,650.36 करोड़ रुपये की 280 नई योजनाएं सम्मिलित।
-अवस्थापना सुविधाओं यथा सड़क, सेतु, सिंचाई एवं ऊर्जा के विकास एवं सुदृढ़ीकरण की योजनाओं के लिए 23,591.72 करोड़ रुपये की व्यवस्था, जो गत वर्ष से 7 प्रतिशत अधिक
-मुख्य रूप से बिजली की नई योजनाओं के लिए 585.69 करोड़ रुपये, शहरी विकास की नई योजनाओं के लिए 473.92 करोड़ रुपये, त्वरित आर्थिक विकास के लिए 500 करोड़ रुपये, सड़कों और सेतुओं के निर्माण की नई योजनाओं के लिए 2,489.03 करोड़ रुपये तथा सिंचाई की नई योजनाओं के लिए 740.36 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-कृषि एवं संबद्ध सेवाओं के लिए 5,432.37 करोड़ की व्यवस्था
-शिक्षा के विस्तार एवं गुणवत्ता में सुधार की योजनाओं के लिए 33,263.39 करोड़ की व्यवस्था, जो गत वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक
-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार एवं विस्तार हेतु बजट में 7,033.86 करोड़ की व्यवस्था, जो गत् वर्ष की व्यवस्था से 21 प्रतिशत अधिक
-समाज कल्याण की योजनाओं के लिए 14,950.62 करोड़ रुपये की व्यवस्था, जो गत वर्ष से 14.6 प्रतिशत अधिक
-किसानों के लिए ऋण राहत योजना हेतु 500 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित
-भूमि सेना योजना को पुनर्जीवित कर चलाउ जाने हेतु 47.83 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
-गन्ना किसानों को अवशेष बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किए जाने हेतु 400 करोड़
-आगामी रबी 2012-2013 हेतु 8 लाख मीट्रिक टन फॉस्फेटिक एवं 3 लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद के पूर्व भण्डारण के लिए 100 करोड़ प्रस्तावित
-खरीफ हेतु 15.42 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण तथा खरीफ हेतु 17.30 हजार कुंतल बीज वितरण का लक्ष्य इसके लिए 137.82 करोड़ प्रस्तावित
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाएं
-प्रदेश के चयनित पिछड़े राजस्व ग्रामों के चहुंमुखी विकास हेतु डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र विकास योजना प्रारंभ जिसके लिए 720 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
-इस योजना के अंतर्गत 36 विकास कार्यक्रमों से पांच वर्षो में लगभग 10,000 ग्रामों को विकसित किए जाने का लक्ष्य। प्रथम चरण [2012-2013] में लगभग 1600 ग्राम लिए जाएंगे
-डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना के अंतर्गत 748 नवीन राजकीय नलकूपों का निर्माण एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप पुनर्निर्माण परियोजना के अंतर्गत राजकीय नलकूपों का पुनर्निर्माण प्रस्तावित। इस योजना हेतु 300.08 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
-लोहिया ग्रामीण आवास योजना प्रारंभ करने के लिए 395 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
-सौर विद्युत परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित
-कमजोर वर्गो के लिए कल्याणकारी योजनाएं
-प्रदेश के सभी बीपीएल परिवारों की महिलाओं को दो-दो साड़ी तथा वृद्धजन को एक-एक कंबल दिए जाने के लिए 200 करोड़
-रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं, परंतु उन्हें बीपीएल योजना/अंत्योदय योजना या किसी भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
-इस योजनांतर्गत 400 रुपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से पेंशन दिए जाने का प्रावधान तथा येाजना हेतु 1,111.85 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
-अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए 2,074.11 करोड़ रुपये की योजनाएं प्रस्तावित
-प्रदेश के कब्रिस्तानों/अंत्येष्टि स्थलों पर अवैध कब्जों को रोकने व भूमि की सुरक्षा के लिए चारदीवारी के निर्माण हेतु 200 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित
-गरीबी रेखा से नीचे के मुस्लिम परिवारों की दसवीं कक्षा पास बालिकाओं को आगे शिक्षा ग्रहण करने अथवा विवाह के लिए अनुदान प्रदान करने के लिए 100 करोड़
-विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत 75,000 नए लाभार्थियों को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य, इसके लिए 276.91 करोड़ प्रस्तावित
-दृष्टिबाधित, शारीरिक रूप से अक्षम तथा मूकबधिर एवं मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए विभिन्न योजनाओं हेतु 407.79 करोड़ प्रस्तावित
शहरी गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनायें
-प्रदेश के रिक्शा चालकों को मोटर/बैटरी/सौर ऊर्जा चालित अत्याधुनिक रिक्शे दिये जाने की योजना के लिए 100 करोड़ प्रस्तावित
-शहरी गरीब व्यक्तियों के लिए आवास उपलब्ध कराने की नइ
र् योजना आसरा के अंतर्गत सामान्य रूप से अल्पसंख्यकों तथा सामान्य, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 100 करोड़
-लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान राशि, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा व उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा देने हेतु 11 करोड़ प्रस्तावित
युवा वर्ग के लिए योजनाएं
-प्रदेश सरकार 30 से 40 वर्ष की आयु के युवा बेरोजगारों को लाभांवित करने के लिए शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की व्यवस्था। इस योजना से प्रदेश के लगभग नौ लाख बेरोजगार युवक/युवतियां लाभान्वित होंगे
-प्रदेश में दसवीं कक्षा पास कर ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराए जाने के लिए 302.39 करोड़ रुपये तथा बारहवीं कक्षा पास कर उच्च् शिक्षा में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराए जाने के लिए 2,418.85 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-प्रदेश में एक प्रवासी भारतीय प्रकोष्ठ की स्थापना का निर्णय जिसके द्वारा विदेशों में कार्य करने वाले प्रदेश के नागरिकों जिसमें ज्यादातर युवा हैं, की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इसके लिए समुचित बजट व्यवस्था प्रस्तावित
कर्मचारियों के लिए
-सरकारी कर्मचारियों तथा सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों को वेतन एवं बकाया के भुगतान हेतु वित्तीय बजट में 56,089.06 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित जो वर्ष 2011-2012 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक
-कोषागारों से किए जाने वाले भुगतान ई-पेमेंट के द्वारा किए जाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे भुगतान में पारदर्शिता आयेगी तथा पेंशनरों को अधिक सुविधा होगी
-एसजीपीजीआई, लखनऊ में प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों के इलाज हेतु 5 करोड़ रुपये की रिवॉल्विंग फंड की योजना।
सामान्य आर्थिक परिदृश्य
-प्रदेश की बारहवीं पंचवर्षीय योजना तैयार की जा रही है, जिसमें 10 प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य निर्धारित
बारहवीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष 2012-2013 में प्रदेश की योजना का आकार 51,000 करोड़ रुपये, जो वर्ष 2011-2012 की तुलना में 4,000 करोड़ रुपये अधिक
-प्रदेश में क्षेत्रीय विषमताओें को दूर करने हेतु बुंदेलखंड पैकेज हेतु 900.33 करोड़ रुपये, प्रदेश के त्वरित विकास के लिए 500 करोड़ रुपये, बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम हेतु 55 करोड़ रुपये तथा ‘इन्टीग्रेटेड ऐक्शन प्लान’ योजना में सम्मिलित कार्यो के लिए 90 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित। इसके अतिरिक्त पूर्वाचल की विशेष योजनाओं हेतु 291 करोड़ रुपये एवं बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए 109 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
कानून व्यवस्था
-प्रभावी कानून व्यवस्था लागू करने के लिए पुलिस बल के आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ीकरण के लिए 10,378.20 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ किए जाने हेतु तीन महानगरों लखनऊ, वाराणसी एवं कानपुर में महत्वपूर्ण चैराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु समुचित धनराशि की व्यवस्था
-पुलिस विभाग के आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत 417.75 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
-उपनिरीक्षक एवं विवेचना अधिकारियों के लिए गौतमबुद्ध नगर में 25 कमरों का एक ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित
कृषि
-कृषि और संबद्ध सेवाओं के लिए 5,432.37 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
-वर्तमान खरीफ सत्र 2012 में 182.59 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न तथा 1.81 लाख मीट्रिक टन तिलहन उत्पादन का लक्ष्य।
-इन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 2,721.26 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान
-संकर मक्का बीज, मूंगफली व गन्ने के उन्नतशील बीजों की उपलब्धता के लिए 72.51 करोड़ रुपये की व्यवस्था
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
-प्रदेश के जनपदों में लोहिया पर्यावरणीय उद्यान तथा पार्को की स्थापना हेतु 4.50 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित
ग्राम्य विकास
-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत 80 लाख परिवारों को 4200 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य
-ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्च्ता कार्यो हेतु 41,000 नये हैंडपंप, 41,000 रिबोर हैंडपंप तथा 800 पाइप वाटर सप्लाई स्कीम चलाया जाना प्रस्तावित
पंचायती राज
-पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं के लिए 5,311.84 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
-संपूर्ण स्वच्च्ता अभियान के अंतर्गत शौचालय विहीन बीपीएल परिवारों के लिए शौचालय निर्माण हेतु 51.85 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
दुग्ध विकास
-वर्तमान दुग्ध संघों/समितियों का सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नई समितियों का गठन तथा निष्क्रिय समितियों का पुनर्गठन प्रस्तावित
-पांच लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध हैंडलिंग क्षमता का एक डेरी प्लांट जनपद लखनऊ में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव, जिसके लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था
पशुधन
पशु रोग अनुसंधान सेवाओं एवं पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 15 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था
मत्स्य
-वित्तीय वर्ष 2012-2013 के अंत तक मत्स्य उत्पादन का स्तर 4.60 लाख मीट्रिक टन लाए जाने का लक्ष्य
-मछुआ समुदाय के आवास विहीन 1500 मछुआ परिवारों को 50,000 रुपये प्रति आवास की दर से नि:शुल्क आवास की सुविधा
ऊर्जा
-प्रदेश में बिजली की उपलब्धता बढ़ाने तथा आपूर्ति में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
ऊर्जा क्षेत्र की योजनाओं के लिए 8,225.56 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-बिजली उत्पादन और वितरण योजनाओं के लिए 3,429.48 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-प्रदेश की जनता को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने हेतु विद्युत निगम को क्षतिपूर्ति की मद में 4,040 करोड़ रुपये की व्यवस्था जो वर्ष 2011-2012 की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक
-ाजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-ुनकरों को राहत प्रदान करने हेतु पॉवरलूम बुनकरों के बकाया बिजली बिलों के एकमुश्त भुगतान हेतु लगभग 127.60 करोड़ रुपये की व्यवस्था
सड़क एवं यातायात
-वित्तीय वर्ष 2012-13 में सड़कों के लिए 4,595.68 करोड़ रुपये, सेतुओं के लिए 1,330.10 करोड़ रुपये तथा संपर्क मार्गो के लिए 914.68 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-पीपीपी मॉडल पर सड़कों का निर्माण कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के लिए 225 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-प्रदेश में 1,77,094 किलोमीटर राज्यमार्गो तथा अन्य श्रेणी के मार्गो के अनुरक्षण हेतु 1,854.13 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-वर्ष 2013 में जनपद इलाहाबाद में कुंभ मेले के आयोजन में मार्गो के सुधार हेतु लगभग 256 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-ग्रामीण अंचलों में पुलों के निर्माण हेतु 550 करोड़ रुपये तथा रेलवे उपरिगामी सेतुओं के निर्माण हेतु 345 करोड़ रुपये की व्यवस्था
सिंचाई
-वर्ष 2012-13 में सिंचाई कार्यो के लिये 8,525.70 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-इस वित्तीय वर्ष में खरीफ में 9,654 नहरों तथा रबी में 9,850 नहरों के टेलों पर पानी पहुंचाए जाने का लक्ष्य
-इस वित्तीय वर्ष में मुख्य, मध्यम तथा लघु सिंचाई परियोजना हेतु 2,517.86 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकासी कार्यो आदि हेतु 724.75 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था
-बांधों के सुदृढ़ीकरण एवं नहरों की क्षतिग्रस्त पटरियों को ठीक किए जाने हेतु 1,816.34 करोड़ रुपये की व्यवस्था
लघु सिंचाई
-वित्तीय वर्ष 2012-13 में लघु सिंचाई योजनाओं के लिए 1,344.17 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-वित्तीय वर्ष में लगभग 1,40,000 नि:शुल्क बोरिंग कराये जाने का लक्ष्य
नगर विकास
-वित्तीय वर्ष 2012-13 में नगर विकास योजनाओं के लिए 5,031 करोड़ रुपये की व्यवस्था, जो वर्ष 2011-12 की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है
-नगरीय स्थानीय निकायों में तात्कालिक आवश्यकताओं तथा अवस्थापना सुविधाओं हेतु ‘नया सवेरा नगर विकास योजना’ के लिए 241 करोड़ रुपये के ऋण हेतु बजट व्यवस्था
आगरा पेयजल पूर्ति परियोजना हेतु 290 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था
-वित्तीय वर्ष में प्रथम चरण में 17 नगरीय निकायों में पीपीपी मॉडल पर नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 75 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र तथा स्लम में सीसी रोड अथवा इंटरलांकिंग, नाली, जल निकासी एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण की योजना के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-वर्ष 2012-2013 में नदी प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम हेतु 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था तथा राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन अथॉरिटी हेतु 70 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान
-राज्य सेक्टर में आदर्श नगर योजना के अंतर्गत 76 करोड़ रुपये, सीवरेज हेतु 60 करोड़ रुपये, पेयजल के लिए 474.07 करोड़ रुपये तथा जल निकासी के लिए 44.99 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान
कुंभ मेले के लिए 200 करोड़ रुपये की पृथक बजट व्यवस्था
आवास एवं शहरी नियोजन
-वर्ष 2012-13 में आवास एवं शहरी नियोजन के लिए 627.99 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-लखनऊ की गोमती नगर विस्तार योजना में शहीद पथ के समानांतर 137 एकड़ क्षेत्रफल पर पीपीपी मॉडल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्सकांपलेक्स विकसित होगा
-लखनऊ में 500 एकड़ में जनेश्वर मिश्रा पार्क तथा जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने का लक्ष्य
-लखनऊ नगर के समग्र विकास हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था
औद्योगिक विकास
-आगरा से लखनऊ तक 08 लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे तथा 04 लेन की नॉदर्न पेरिफेरल रोड़, गाजियाबाद को पीपीपी के अंतर्गत थ्रस्ट एरिया के तौर पर चिन्हित
नई औद्योगिक एवं सेवा क्षेत्र नीति, 2012 तैयार कर प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने का निर्णय
सूचना प्रौद्योगिकी
-सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति 2012 लागू कर ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित करने एवं पूंजी निवेश के लिए लखनऊ में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना का निर्णय
-निजी क्षेत्र की सहभागिता से जनसेवा केंद्रों के माध्यम से 01 जुलाई, 2012 से विभिन्न विभागों की चयनित 26 सेवाओं यथा-राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि के फॉ‌र्म्स स्टेट पोर्टल के जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से जमा करने की व्यवस्था
लघु उद्योग
-वित्तीय वर्ष 2012-13 में चार लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से 50,000 सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की स्थापना का लक्ष्य
हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग
-हथकरघा क्षेत्र के बुनकरों के लिए एक नया आर्थिक पैकेज, जिसके अंतर्गत प्राथमिक हथकरघा समितियों, शीर्ष सहकारी समितियों तथा व्यक्तिगत बुनकरों को ऋण मुक्त किए जाने हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-लगभग 17,000 बुनकरों को एकीकृत हथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य, जिसके लिए 33.25 करोड़ रुपये की व्यवस्था
बेसिक शिक्षा
-बेसिक शिक्षा के लिए 25,109.10 करोड़ रुपये की व्यवस्था, जो वर्ष 2011-12 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है
-सर्वशिक्षा अभियान के लिए 1,700.01 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था। कक्षा-8 तक के सभी च्च्चों को पाठ्य पुस्तकों व दो यूनीफार्मो के नि:शुल्क वितरण की व्यवस्था
-वित्तीय वर्ष 2012-13 में 3,466 नवीन प्राथमिक विद्यालय, 421 नवीन च्च्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाने तथा 15,262 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण व 52,834 विद्यालयों की चारदीवारी का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य
-लगभग 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षणोपरान्त 2014-15 तक समायोजित करने का निर्णय
-शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन एवं अवशेषों के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2012-13 में 16,367.51 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 1.35 करोड़ च्च्चों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने हेतु 1,988.94 करोड़ रुपये राज्यांश की व्यवस्था
माध्यमिक शिक्षा
-माध्यमिक शिक्षा के लिए 9,612.38 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-449 नवीन राजकीय हाईस्कूलों का संचालन तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े विकास खण्डों में 148 मॉडल स्कूलों की स्थापना
-मुस्लिम बाहुल्य जिलों में नये शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना का निर्णय
-144 बालिका छात्रावासों के निर्माण हेतु 17.41 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-198 च्च्चीकृत विद्यालयों के अधूरे भवन निर्माण के कार्य को पूर्ण किए जाने हेतु 35 करोड़ रुपये की व्यवस्था
च्च्च शिक्षा
-च्च्च शिक्षा के लिए वित्तीय वर्ष में 2,501.67 करोड़ रुपये की व्यवस्था, जो वर्ष 2011-2012 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक
-प्रदेश के गलो ग्रॉस इनरॉलमेन्ट रेशियो वाले 36 जनपदों में मॉडल डिग्री कालेज खोले जाने की योजना। इनमें 23 असेवित विकास खंड तथा 5 मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं
प्राविधिक शिक्षा
-प्राविधिक शिक्षा के लिए 476.29 करोड़ रुपये की व्यवस्था। असेवित जनपदों में पॉलीटेक्निक खोले जाएंगे।
व्यावसायिक शिक्षा
-व्यावसायिक शिक्षा हेतु 507.05 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-सोनभद्र में एक आईटीआई तथा 02 स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना हेतु 2.65 करोड़ रुपये की व्यवस्था
चिकित्सा शिक्षा
-चिकित्सा शिक्षा हेतु 1,907.01 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-लखनऊ में च्च्च स्तरीय कैंसर संस्थान स्थापित किये जाने हेतु 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-प्रदेश के समस्त राजकीय मेडिकल कॉलेजों/चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सा विश्वविद्यालय में असाध्य रोगों, जैसे कैंसर, हृदय रोग तथा गुर्दा रोग के नि:शुल्क इलाज हेतु 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-नए निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों व सैफई के पैरामेडिकल संस्थान को शीघ्र चालू कराने लिये बजट में 249.81 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई, इटावा के विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
-एलोपैथी चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य हेतु 4,419.87 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन मशीन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 115 एक्सरे मशीन, 99 अल्ट्रासाउंड मशीनों तथा 455 ईसीजी मशीनों की व्यवस्था हेतु 33 करोड़ रुपये का प्रावधान
-67 चिकित्सालयों में स्वतंत्र विद्युत फीडर की स्थापना हेतु 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था
समाज कल्याण
-समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के लिए 13,407.53 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य कमजोर वर्गो के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की मद में लगभग 1,232.99 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-वृद्धावस्था/किसान पेंशन हेतु 1,473.59 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्गो के निर्धन परिवारों की पुत्रियों की शादी तथा परिजनों के इलाज हेतु 138 करोड़ रुपये की व्यवस्था
अल्पसंख्यक कल्याण
-वित्तीय वर्ष 2012-13 में अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के लिए 2,074.11 करोड़ रुपये की व्यवस्था, जो वर्ष 2011-2012 की तुलना में 81 प्रतिशत अधिक है
-मदरसा/मकतब शिक्षा आधुनिकीकरण योजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-पूर्व दशम कक्षाओं के अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को वजीफा दिए जाने की येाजना के अंतर्गत 342.94 करोड़ तथा दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को वजीफा दिए जाने हेतु 130.53 करोड़ रुपये की व्यवस्था
दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए 36.83 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित जनपदों में निर्माण की योजनाओं हेतु 480.44 करोड़ रुपये की व्यवस्था
पिछड़ा वर्ग कल्याण
पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु बजट में 1,619.80 करोड़ रुपये की व्यवस्था, जो गत वर्ष से 40 प्रतिशत अधिक है
-वित्तीय वर्ष 2012-2013 में पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना हेतु 743.44 करोड़ रुपये, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु 332.17 करोड़ रुपये और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु 413.17 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-पिछड़े वर्ग के निर्धन लोगों की बीमारी तथा उनकी पुत्रियों की शादी हेतु 90.34 करोड़ रुपये की व्यवस्था
महिला एवं बाल विकास
-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये तथा सहायिकाओं का मानदेय 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये मासिक करने से 3.5 लाख कर्मी लाभान्वित
-प्रदेश सरकार द्वारा नए आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये की व्यवस्थ
-स्वाधार गृह योजनाके नाम से नई योजना के संचालन का निर्णय
खेल एवं युवा कल्याण
-क्रीड़ा और खेल मैदानों के विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा असेवित जनपदों में स्टेडियम के निर्माण हेतु 43.33 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के विस्तार तथा लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के जीर्णोद्धार हेतु 3.50 करोड़ रुपये की व्यवस्था
राजस्व
-प्रदेश के मंडल/जनपद/तहसीलों के कार्यो हेतु 124.77 करोड़ रुपये की व्यवस्था
बाढ़ से बह जाने वाले ग्रामों के व्यक्तियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की योजना। इस हेतु भूमि क्रय के लिये 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था
न्याय
-जनपदीय न्यायालयों के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 362.52 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि को 40 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि
वन
-इटावा में शेर प्रजनन केंद्र व लायन सफारी पार्क विकसित करने हेतु 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था
-पक्षी विहारों तथा पार्को के विकास, ईको पर्यटन विकास तथा फॉरेस्ट मैनेजमेंट योजना के लिये 9 करोड़ रुपये की व्यवस्था
पर्यटन
-प्रदेश के ऐतिहासिक पौराणिक स्थलों एवं स्थानीय महत्व के पर्यटक स्थलों के विकास के लिये 98.13 करोड़ रुपये की व्यवस्था
संस्कृति
-राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रदेश के कलाकारों को ”यश-भारती” सम्मान से पुरस्कृत किए जाने के लिए सम्मान राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 11 लाख रुपये प्रति कलाकार की गई।
-प्रदेश के ऐतिहासिक महत्व के अभिलेखों को सुरक्षित रखने तथा नृत्य कला को संरक्षित करने हेतु 6.89 करोड़ रुपये की व्यवस्था
राज्य कोषीय सेवाएं
-2012-2013 के बजट अनुमानों में रच्च्य के स्वयं के कर राजस्व से 62,057.06 करोड़ रुपये की प्राप्तियां अनुमानित, जो वर्ष 2011-2012 की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक
वित्तीय वर्ष 2012-2013 के बजट अनुमान
प्राप्तियां
-वर्ष 2012-2013 में एक लाख चैरानवे हजार 327 करोड़ 28 लाख रुपये की कुल प्राप्तियॉं अनुमानित।
-कुल प्राप्तियों में एक लाख अट्ठावन हजार आठ सौ सैंतालीस करोड़ छियानवे लाख रुपये की राजस्व प्राप्तियां तथा पैंतीस हजार चार सौ उनासी करोड़ बत्तीस लाख रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां सम्मिलित हैं।
-वर्ष 2012-2013 में राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश एक लाख इक्कीस हजार पांच सौ पचासी करोड़ चालीस लाख रुपये है। इसमें केंद्रीय करों में राज्य का अंश उनसठ हजार पॉच सौ अट्ठाइस करोड़ चैंतीस लाख रुपये सम्मिलित है।
व्यय
-वर्ष 2012-2013 में कुल व्यय दो लाख एक सौ दस करोड़ इकसठ लाख रुपये अनुमानित।
-कुल व्यय में एक लाख बावन हजार नौ सौ तिरसठ करोड़ इकसठ लाख रुपये राजस्व लेखे का व्यय है तथा सैंतालीस हजार एक सौ सैंतालीस करोड़ रुपये पूंजी लेखे का व्यय है।
-बजट में छप्पन हजार एक सौ दस करोड़ चौदह लाख रुपये आयोजनागत व्यय अनुमानित।
राजस्व बचत
-वर्ष 2012-2013 में पांच हजार आठ सौ चौरासी करोड़ पैंतीस लाख रुपये की राजस्व बचत अनुमानित।
राजकोषीय घाटा
-वित्तीय वर्ष 2012-2013 में इक्कीस हजार पांच सौ सत्तर करोड़ छब्बीस लाख रुपये का राजकोषीय घाटा अनुमानित, जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 2.96 प्रतिशत
समेकित निधि
-समेकित निधि की प्राप्तियों से कुल व्यय घटाने के पश्चात वर्ष 2012-2013 में घाटा पांच हजार सात सौ तिरासी करोड़ तैंतीस लाख रुपये अनुमानित
लोक लेखे से समायोजन
-समेकित निधि का घाटा पूरा करने के लिए दो हजार पांच सौ दस करोड़ रुपये का समायोजन लोक लेखे से
समस्त लेन-देन का शुद्ध परिणाम
-समस्त लेन-देन का शुद्ध परिणाम तीन हजार तीन सौ तेइस करोड़ तैंतीस लाख रुपये ऋणात्मक अनुमानित
अंतिम शेष
-वर्ष 2012-2013 में प्रारंभिक शेष तेरह हजार पांच सौ सात करोड़ सत्तानवे लाख रुपये को हिसाब में लेते हुए अंतिम शेष दस हजार एक सौ चैरासी करोड़ चौंसठ लाख रुपये होना अनुमानित
-उत्तर प्रदेश सरकार महात्मा गंाधी, डॉ. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जय प्रकाश नारायण, चौधरी चरण सिंह जैसे महान नेताओं की सेवा, सादगी और ईमानदारी एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की बहबूदी के लिए प्रतिबद्ध है

शीला दीक्षित के घोटाले के करोडो रुपयों को उनके पुत्र संदीप दीक्षित ठिकाने लगा रहे है

शीला दीक्षित के घोटालेमित्रों अभी तीन दिन पहले मिडिया मे खबर आयी कि संदीप दीक्षित के ट्रेन के कूपे से दस लाख रूपये नगद मिले . कांग्रेस सांसद और शीला दीक्षित के पुत्र दिल्ली से ट्रेन द्वारा भोपाल आये . उनके पास तीन -चार बैग था . ट्रेन भोपाल ६ बजे सुबह ही पहुच चुकी थी हड़बड़ी मे संदीप दीक्षित एक बैग ट्रेन मे ही भूल गए .
चलिए अब इसके आगे का राज सुनिए .. दोपहर के तीन बजे तक संदीप दीक्षित ने कोई भी एफ आई आर नहीं किया .. लेकिन जब शाम को ट्रेन के डिब्बे यार्ड मे सफाई के लिए गए तो वहा एक सफाई कर्मचारी को वो बैग मिला उसने खोल कर देखा तो उसमे हज़ार हज़ार के नोट भरे थे उसने तुरंत वो बैग पुलिस के हवाले कर दिया .
अब क्या संदीप दीक्षित और कांग्रेस इन सवालों का जबाब इस देश की जनता को देंगे ?
१- क्या कारण है की प्लेन का कूपन होने के वावजूद संदीप दीक्षित ट्रेन से भोपाल क्यों गए ? जबकि दिल्ली से भोपाल एक दिन मे १२ उड़ाने है ? पिछले कई महीनो से संदीप दीक्षित ट्रेन से रांची , हैदराबाद, आनंद [गुजरात ] जयपुर क्यों गए ??
हर बार उनकेसाथ कई बैग थे ..
मित्रों हम सब जानते है कि हवाई अड्डों पर सख्त तलाशी होती है और इसके पहले भी कांग्रेस के कई सांसद करोडो रुपयों की नगदी लेकर हवाई अड्डों पर पकडे गए है . तो क्या तलाशी से बचने के लिए संदीप दीक्षित आजकल नोटों से भरा बैग ट्रेन के द्वारा विभिन्न शहरो मे ठिकाने लगा रहे है ?
२- संदीप दीक्षित एक वरिष्ठ सांसद है और दिल्ली के मुख्यमंत्री के पुत्र है और साथ ही साथ सांसद की कई समितियो मे मेम्बर और अध्यक्ष भी है . उनको प्लेन के कूपन मिलते है . हर प्लेन से सांसद कोटा होता है . इसलिए ये शक और गहरा जाता है कि वो भोपाल ट्रेन से गए .
३- संदीप दीक्षित ने किस डर से दस लाख रूपये गायब होने के वावजूद भी एफ आई आर क्यों नहीं किया ?
४- क्या संदीप दीक्षित को ये डर था कि पुलिस रूपये से स्रोत का पता पूछेगी ?
असल मे शीला दीक्षित ने कोम्मंवेल्थ घोटालों मे कई अरब रूपये कमाए है जो उनके पुत्र आजकल कई जगह ट्रेन के द्वारा सफर करके बेनाम नामो से इन्वेस्ट कर रहे है ..