कश्मीरियों को परमाणु जंग के लिए तैयार रहने की 'चेतावनी' के दुनिया भर में चर्चे
divyabhaskar network | Jan 23, 2013, 14:51PM IST
इस सनसनीखेज समाचार में कहा गया है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीरियों को संभावित परमाणु युद्ध झेलने की चेतावनी दी है और कहा है कि वे महीनों के लिए खाने-पीने के सामान का इंतजाम कर लें। पुलिस द्वारा यह खबर यहां के कुछ अंग्रेजी और उर्दू अखबारों में प्रकाशित करवाई गई है। विदेशी मीडिया में किसी ने इसे सुरक्षा बलों की चेतावनी के तौर पर लिया है तो कोई इसे सलाह मान रहा है।
अब, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा होने लगी है तो स्थानीय अधिकारियों का कहना है ‘अखबारों में प्रकाशित यह खबर 'रूटीन खबर' है। यह सिर्फ चेतावनी है, ताकि लोग संभावित मुश्किलों को झेलने के लिए तैयार रहें। इसका अर्थ यह नहीं है कि सचमुच में परमाणु युद्ध होने ही वाला है। वैसे, भारत-पाकिस्तान के बीच तो कई बार पहले भी युद्ध हो चुके हैं।’
हालांकि इस मामले पर स्थानीय अधिकारी जो भी तर्क दें, लेकिन अखबारों में प्रकाशित इस खबर के बाद कश्मीर के लोग तनाव में आ गए हैं। क्योंकि यह समाचार भी ऐसे समय में आया है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन को भारी तनाव की स्थिति है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों का कत्ल कर दिया था, जिसके चलते दोनों देशों की सरहदों पर तनाव का माहौल है।
सोमवार को यह खबर ‘ग्रेटर कश्मीर’ अखबार में प्रकाशित हुई थी, जिसमें लोगों को घरों में ही बंकर बनाने की भी सलाह दी गई थी। साथ ही लिखा गया था कि इन बंकरों में रहने के लिए लोग लगभग महीने भर के खाने-पीने के सामान का भी इंतजाम कर लें। माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान समर्थक ताकतों का प्रोपैगंडा भी हो सकता है।
http://www.bhaskar.com/article/NAT-kashmir-news-reached-in-international-media-4157425-PHO.html?OTS=
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.