नदियों के रास्ते जर्मनी की खोज
जर्मनी को कुदरत के विलक्षण उपहार के रूप में मिली नदियां यहां के लोगों की
आत्मा की तरह हैं और प्रेरणा भी. सैलानियों के लिए यह नदियों के रास्ते
जर्मनी की एक अविस्मरणीय खोज बन सकती है. आइये इनकी यात्रा पर निकलें.

राइन नदी की पारदर्शी स्वच्छ जल धारा
राइन नदी जर्मनी की सबसे लंबी नदी है. और ये अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है. इसके किनारों पर मध्ययुगीन कैसल और वाइन उत्पादक अनुपम गांवों की निराली छटाएं बिखरी हुई हैं. लेकिन हमेशा से राइन ऐसी नहीं थी. लंबे समय तक इसमें भारी प्रदूषण था. यह एक बेरौनक बदहाल नदी भी रही है.

नदी पर चलने वाली नौकाओं और जहाजों के पास जर्मनी की सीमाओं में सात हज़ार किलोमीटर का जल मार्ग है. सैलानियों, यात्रियों क्रूज़ जहाजों के भी कई रास्ते हैं. पानी के बीच तैरते जहाजों पर दीन दुनिया से बेख़बर इन यात्राओं का अपना रोमांच है.
अल्टम्युअल घाटी की खोज
जर्मनी के बावरिया प्रांत में अल्टम्युअल धीरे धीरे बहती एक नदी है. इसका मतलब ये नहीं कि उस पर जीवन नहीं. उसके धीमे बहाव में भी एक जीवंतता और गतिशीलता है. और अल्टम्युअल घाटी जर्मनी के सबसे विविधता भरे क्षेत्रों में एक है.
मोज़ल नदी के किनारे साइकल यात्रा

साइकल दौड़ की प्रतियोगिता जीतने का सवाल न हो तब भी राइन नदी के किनारों पर साइकल के पैडल मारना एक जीवंत अनुभव हो सकता है. राइन किनारे साइकल टूर के कई रोमांच हैं. यूरोप की मशहूर साइकल रेस जीतने में जितनी ऊर्जा की खपत होती है उसके क़तरे भर में आप राइन की सैर कर सकते हैं. इतनी ऊर्जावान, स्फूर्तिदायक और ताज़गी भरी होती है ये यात्रा.
जर्मनी की नदियों की सैर का लुत्फ़
अगर आप जर्मनी की दर्शनीयता और भव्यता और अबूझ सुंदरता की विविधताओं को समझना चाहते हैं तो ख़ुश हो जाइये, इसके लिए आपको भगीरथ प्रयास करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आप एक नाव या जहाज़ पर बैठें और नदी के सफ़र पर निकल पड़ें. आप अपने सामने इतिहास के हर्फ़ो को उलटता और भूगोल को बदलता देखते हुए रोमानी लम्हों से अवाक रहते हुए निकलेंगे. आप नहीं, आपका जहाज या आपकी नाव निकलेगी. आप तो बस इस दिव्य नज़ारे की क़ैद में हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.