6.7.13

बोधगया: 8 सीरियल धमाकों से थर्राया महाबोधि मंदिर, 2 घायल, 1 गंभीर

बोधगया: 8 सीरियल धमाकों से थर्राया महाबोधि मंदिर, 2 घायल, 1 गंभीर

सुजीत कुमार झा [Edited by: मलखान सिंह] | पटना, 7 जुलाई 2013 | अपडेटेड: 08:59 IST
बोधगया में आठ धमाके
रविवार सुबह बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर और उसके बाहर आठ सिलसिलेवार धमाके हुए. इन धमाकों में दो लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें एक की हालत गंभीर है. घायलों में दो बौद्ध भिक्षु हैं, जिनमें एक तिब्बत और एक थाईलैंड से है. मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मंदिर परिसर में एक जिंदा बम भी मिला, जिसे निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि धमाके कम तीव्रता के थे. एक धमाका 80 फीट मूर्ति के पास और एक करमापा मंदिर के पास हुआ. पुलिस ने मंदिर परिसर को खाली करा लिया है. हमला किसने कराया, इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. गृह मंत्रालय फिलहाल इसे आतंकी हमला नहीं मान रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ ही देर में बोधगया पहुंचने वाले हैं.
पहला धमाका महाबोधि मंदिर के बाहर सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर हुआ और इसके बाद दो-दो मिनट के अंतराल पर धमाकों की झड़ी लग गई. पुलिस ने धमाकों की पुष्टि करते हुए कहा है कि मंदिर सुरक्षित है. घटनास्थल से आईईडी बरामद हुआ है. गृह मंत्रालय ने धमाकों पर रिपोर्ट मांगी है. एनआईए की एक टीम बोधगया रवाना हो गई है.
आईबी काफी समय से महाबोधि मंदिर पर हमले की आशंका जता रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी ने हथियार की मांग भी की थी.
महा‍बोधि मंदिर में सुबह चार बजे से ही पूजा शुरू हो जाती है और यहां देश-विदेश से मौजूद बौद्ध भिक्षु जुटने लगते हैं.
भारत में धार्मिक स्‍थानों और उनके आस-पास हुए ब्‍लास्‍ट
24 सितंबर, 2002: गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई.
7 मार्च, 2006:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संकटमोचन मंदिर व वारणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन पर एक के बाद एक तीन धमाके, 21 लोगों की मौत.
8 सितंबर, 2006:
महाराष्‍ट्र के मालेगांव में एक मस्जिद के पास सीरियल ब्‍लास्‍ट. इस आतंकी घटना में 37 की मौत हो गई और 125 घायल हो गए.
18 मई, 2007:
आंध्र प्रदेश में हैदराबाद की मक्‍का मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाके,13 की मौत.
11 अक्‍टूबर 2007:
अजमेर में एक सूफी संत की दरगाह पर धमाका, तीन लोग मारे गए.
1 जनवरी 2009:
गुवाहाटी में सीरियल ब्‍लास्‍ट, जिनमें एक मशहूर कामाख्‍या मंदिर के पास भूतनाथ बाजार में हुआ. कुल 6 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए.
7 दिसंबर, 2010:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शीतलाघाट पर धमाका, एक की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/8-blast-reported-near-mahabodhi-temple-in-bodhgaya-1-735321.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.