21.8.12

बो शिलाई की पत्नी को मौत की सजा

 सोमवार, 20 अगस्त, 2012 को 08:00 IST तक के समाचार

गू काई लाई
गू काई लाई को पिछले साल नवंबर में दोषी पाया गया था.
चीन में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके राजनीतिज्ञ बो शिलाई की पत्नी गू काई लाई को ब्रितानी उद्योगपति नील हेवुड के कत्ल के लिए मौत की सजा सुनाई गई है. लेकिन ये सजा फिलहाल निलंबित रखी गई है.
गू काई लाई को पिछले साल नवंबर में दोषी पाया गया था. उन्होंने इस आरोप का प्रतिवाद नहीं किया था कि उन्होंने 2011 में हेवुड की जहर देकर हत्या की थी.
बो शिलाई चीन के चॉंग क्विंग प्रांत के कम्युनिस्ट पार्टी सचिव थे और चीन की राजनीति में तेजी के शीर्ष की ओर बढ़ रहे नेताओं में से एक माने जाते थे. लेकिन इस घटना के बाद उनका राजनीतिक करियर लगभग खत्म हो गया है.

'मानसिक संतुलन खो दिया'

गू काई लाई के खिलाफ मुकदमा, उनके आरोपो का विरोध न करने की वजह से एक दिन में ही समाप्त हो गया था.
अपराध में उनके भागीदार जांग शियाओ को नौ साल की सजा सुनाई गई है.
चीन में आम तौर पर निलंबित मौत की सजा उम्रकैद में तबदील की जाती है.
इस तरह की खबरें आती रही थीं कि नील हेवुड के साथ कारोबारी समझौता बिगड़ जाने पर गू काई लाई के बेटे पर खतरा मंडरा रहा था.
गू काईलाई का कहना था कि 'अपने बेटे को जोखिम में देखकर उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया था' जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

तेजी से उभरते नेता

बो शिलाई
बो शिलाई को कामगार वर्ग के लोगों का जोरदार समर्थन प्राप्त था.
अपनी पत्नी के गिरफ्तार होने के पहले तक बो शिलाई चीन में एक तेजी से उभरते नेता के रूप में देखे जा रहे थे.
ऐसा माना जा रहा था कि जल्द ही वो देश की सत्ता को चलाने वाली शीर्ष संस्था 'स्टैडिंग कमेटी' के सदस्य हो सकते हैं.
एक लोकप्रिय नेता होने के नाते बो शिलाई को अपने प्रांत के कामगार वर्ग के लोगों का जोरदार समर्थन प्राप्त था.
उन्होंने शहर में संगठित अपराध के खिलाफ भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे.
बो शिलाई के पिता चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.