का मोबाईल फोन देने से गरीवी आदमी आमिर हो सकता हे?
चुनावी माहौल बनाने में जुटी सरकार, गरीबों को देगी मुफ्त मोबाइल
NDTVIndia,
Last Updated: अगस्त 8, 2012 12:25 PM IST
गौरतलब है कि योजना आयोग और दूरसंचार विभाग से इस योजना की रूपरेखा तैयार कर 10 अगस्त तक पेश करने के लिए कहा गया है। इस योजना को लागू करने पर 7 हजार करोड़ का खर्च आएगा और इससे तकरीबन 60 लाख बीपीएल परिवारों को लाभ मिलेगा।
सूत्रों ने बताया कि 'हर हाथ में फोन' नाम की इस योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण में की जाएगी। इस योजना के तहत करीब 60 लाख परिवारों को मोबाइल फोन के साथ ही 200 मिनट की कॉल भी मुफ्त दी जाएगी।
बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 के आम चुनावों से पहले सरकार वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुट गई है। बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि गांवों में पहली जरूरत बिजली की है। बिना बिजली के मोबाइल की क्या आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी योजना को बिना भ्रष्टाचार के लागू नहीं कर पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.