
14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे,
दुनिया भर में आज लोग एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं.

हर कोई अपने वैलेंटाइन को गुलाव का
फूल देना चाहता है. अब इस महिला के पास इतने गुलाब देखकर दूसरे तो भौंचक
ही रह जाएंगे ना.

इस बाघ को देखिए. ये बेचारे भी दिल
के मरीज लग रहे हैं. दिल की तस्वीर क्या देखी, ठिठक ही गए.


सैन फ्रांसिस्को के कैलिफोर्निया
अकादमी में पेंगुइन भी वैलेंटाइन डे के जश्न में शामिल हैं.

कनाडा के एक सफारी में ये हाथी भी अपने वैलेंटाइन की तलाश में निकल पड़ा है.

दुनिया भर के बाज़ारों में आज
गुलाब के फूलों की ख़ूब मांग होगी, लिहाजा कीमत भी बढ़ जाती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.