10.2.13

हैप्पी प्रॉमिस डे: कसमें-वादे निभायेंगे हम....
आज प्यार के इस सफ्ताह यानी कि वैलेंनटाइन वीक का पांचवा दिन है। 'रोज डे', 'प्रपोज डे' , 'चॉकलेट डे', 'टेडी बियर डे 'के बाद आज बारी है वादों की मतलब की आज है 'प्रॉमिस डे' यानी कि कसमें-वादों का दिन। एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी को साथ जीने का और साथ निभाने के लिए शपथ लेने का दिन। जाहिर है जब आप किसी से मोहब्बत करते हैं तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अपनी हर खुशी उसके साथ बांटना चाहते हैं, उसके हर गम को अपनाना चाहते हैं, जिसको जताने के लिए आज से अच्छा दिन हो ही नहीं सकता है। आज के दिन प्रेमी जोड़े अपने दिल की वो बात जुबां पर ला सकते हैं जो इतने दिन से वो कह नहीं पा रहे थे। आईलवयू कहना तो बहुत आसान है लेकिन उसे निभा पाना बहुत मुश्किल जिसको लेकर हमेशा लड़कियां आशंकित रहती हैं। valentine day 2013 happy promise day वैलेंटाइन विशेष लड़कियों के लिए कहना बहुत आसान होता है कि वो जिससे प्रेम करती हैं उस पर अपना सबकुछ न्यौछावर कर सकती हैं। लेकिन लड़कों के लिए यह जताना थोड़ा मुश्किल होता है कि वो अपने प्रेम से कह सके कि वो उसके बिना अधूरे हैं। इसलिए शायद प्यार करने वालों ने आज के दिन को 'प्रॉमिस डे' नाम दिया है। आज आप सभी अपने आप से वादा कीजिये कि आप अपने प्यार के साथ हमेशा हर पाल साथ रहेंगे। अपने प्यार की बगिया इतनी सुंदर बनायेंगे जहां कोई भी आप दोनों के सिवा घुस न पाये। जो भी वादा आप आजके दिन करें उसे पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश करें। क्योंकि दोस्तों किसी का साथ पाना तो आसान है निभाना बहुत मुश्किल लेकिन अगर दिल में उसके प्रति अनुराग है तो आप आसानी से अपने सारे वादों और कसमों को निभा पायेंगे। कहा भी गया है कि "किसी की मुहब्बत तभी पूरी होती है जब तक उसमें शर्ते नहीं होती.. एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होतीं।" हैप्पी प्रॉमिस डे...

Read more at: http://hindi.oneindia.in/news/2013/02/11/india-valentine-day-2013-happy-promise-day-227399.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.