26.2.13

पढ़ें: कितना बढ़ा किराया, कितना महंगा हुआ रिजर्वेशन !


Posted on Feb 26, 2013 at 02:34pm IST | Updated Feb 26, 2013 at 03:06pm IST



नई दिल्ली। रेल बजट में रेलगाड़ियों के यात्री किरायों पर लागू आरक्षण शुल्क, तत्काल शुल्क, टिकट कैंसिलेशन चार्ज और सुपरफास्ट सरचार्ज में प्रस्तावित बदलाव इस प्रकार हैं।
-----------------------आरक्षण चार्ज
<b>पढ़ें: कितना बढ़ा किराया, कितना महंगा हुआ रिजर्वेशन !</b>
-दूसरे दर्जे का मौजूदा आरक्षण चार्ज 15 रुपये आगे भी 15 रुपये ही रहेगा।
-स्लीपर क्लास का मौजूदा चार्ज 20 रुपये आगे भी 20 रुपये ही रहेगा।
-एसी चेयर कार का मौजूदा चार्ज 25 रुपये आगे से 40 रुपये लगेगा।
-एसी 3 इकॉनॉमी का मौजूदा चार्ज 25 रुपये आगे से 40 रुपये लगेगा।
-एसी 3 टियर का मौजूदा चार्ज 25 रुपये आगे से 40 रुपये लगेगा।
-फर्स्ट क्लास का मौजूदा चार्ज 25 रुपये आगे से 50 रुपये लगेगा।
-एसी 2 टियर का मौजूदा चार्ज 25 रुपये आगे से 50 रुपये लगेगा।
-एसी फर्स्ट क्लास का मौजूदा चार्ज 35 रुपये आगे से 60 रुपये लगेगा।
-एक्जीक्यूटिव क्लास का मौजूदा चार्ज 35 रुपये आगे से 60 रुपये लगेगा।
--------------सुपरफास्ट चार्ज
-दूसरे दर्जे का मौजूदा आरक्षण चार्ज 10 रुपये आगे से 15 रुपये लगेगा।
-स्लीपर क्लास का मौजूदा चार्ज 20 रुपये आगे से 30 रुपये लगेगा।
-एसी चेयर कार का मौजूदा चार्ज 30 रुपये आगे से 35 रुपये लगेगा।
-एसी 3 इकॉनॉमी का मौजूदा चार्ज 30 रुपये आगे से 45 रुपये लगेगा।
-एसी 3 टियर का मौजूदा चार्ज 30 रुपये आगे से 45 रुपये लगेगा।
-फर्स्ट क्लास का मौजूदा चार्ज 30 रुपये आगे से 45 रुपये लगेगा।
-एसी 2 टियर का मौजूदा चार्ज 30 रुपये आगे से 45 रुपये लगेगा।
-एसी फर्स्ट क्लास का मौजूदा चार्ज 50 रुपये आगे से 75 रुपये लगेगा।
-एक्जीक्यूटिव क्लास का मौजूदा चार्ज 50 रुपये आगे से 75 रुपये लगेगा।
---- टिकट रद्द कराने के चार्ज
रिजर्व दूसरा दर्जा-मौजूदा 20 रुपए-नया 30 रुपए
स्लीपर क्लास–मौजूदा 40 रुपए–नया 60 रुपए
एसी चेयर कार–मौजूदा 60 रुपए–नया 90 रुपए
एसी 3 इकॉनॉमी-मौजूदा 60 रुपए–नया 90 रुपए
एसी 3 टियर-मौजूदा 60 रुपए–नया 90 रुपए
एसी 2 टियर–मौजूदा 60 रुपए–नया 100 रुपए
एसी फर्स्ट -मौजूदा 70 रुपए–नया 120 रुपए
एक्जीक्यूटिव–मौजूदा 70 रुपए–नया 120 रुपए
---------वेटिंग लिस्ट और आरएसी टिकट रदद् कराने का चार्ज
रिजर्व दूसरा दर्जा-मौजूदा 10 रुपए-नया 15 रुपए
स्लीपर क्लास–मौजूदा 20 रुपए–नया 30 रुपए
एसी चेयर कार–मौजूदा 20 रुपए–नया 30 रुपए
एसी 3 इकॉनॉमी-मौजूदा 20 रुपए–नया 30 रुपए
एसी 3 टियर-मौजूदा 20 रुपए–नया 30 रुपए
एसी 2 टियर–मौजूदा 20 रुपए– नया 30 रुपए
एसी फर्स्ट-मौजूदा 20 रुपए–नया 30 रुपए
एक्जीक्यूटिव–मौजूदा 20 रुपए–नया 30 रुपए
------तत्काल टिकट के अतिरिक्त चार्ज
रिजर्व दूसरा दर्जा-मौजूदा 10 रुपए-नया 10 रुपए
स्लीपर क्लास–मौजूदा 75 रुपए–नया 90 रुपए से 175 रुपए तक
एसी चेयर कार–मौजूदा 75 रुपए–नया 100 से 150 रुपए तक
एसी 3 टियर-मौजूदा 200 रुपए–नया 250 से 300 रुपए तक
एसी 2 टियर–मौजूदा 200 रुपए–नया 300 से 400 रुपए तक
एक्जीक्यूटिव क्लास–मौजूदा 200 रुपए–नया 300 से 400 रुपए तक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.