23.2.13

ये मच्छर ज़िद्दी हैं...

 रविवार, 24 फ़रवरी, 2013 को 08:10 IST तक के समाचार

मच्छरों को भगाने वाले निरोधक कम कारगर होते जा रहे हैं
मच्छरों को भगाने के लिए एक लोकप्रिय अमरीकी निरोधक 'डीट' अपना प्रभाव खोता जा रहा है.
ब्रिटेन की एक संस्था 'लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रॉपिकल मेडीसिन' के शोधकर्ताओं का कहना है कि पहले तो इस क्लिक करें मच्छर रिपेलेंट का प्रभाव मच्छरों पर पड़ता है लेकिन धीरे धीरे वे इसे अनदेखा करने लगते हैं.
डीट को अमरीकी सेना ने विकसित किया था लेकिन शोधकर्ता मानते हैं कि अब इसका विकल्प ढूंढने की ज़रूरत है.
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन के डॉक्टर जेम्स लोगान कहते हैं, "हमें समझना होगा कि मच्छर निरोधक किस तरह काम करते हैं औऱ मच्छर कैसे इन्हें पहचान पाते हैं और फिर उनके खिलाफ प्रतिरोधी ताकत बना लेते हैं. तभी हम इस समस्या का समाधान निकाल सकेंगे."
डीट क्लिक करें कीड़ो-मकोड़ो को भगाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले निरोधकों में से एक है. इसका रसायनिक नाम 'एन,एन डाईथाइल-मेला-टूलामइड' है. इसका विकास अमरीकी सेना ने दूसरे विश्व युद्द के दौरान जंगलों में लड़ाई के लिए किया था.

परीक्षण

डीट कई सालों तक काफी करागर साबित हुआ लेकिन अब शायद ऐसा नहीं है.
शोधकर्ताओं ने एडिस इज्पिटी मच्छरों पर लैब में परीक्षण किया.
एक शोधकर्ता की बांह पर डीट लगाकर फिर मच्छरों को छोड़ा गया. लेकिन डीट की वजह से मच्छर उस बांह पर नहीं फटके.
लेकिन कुछ घंटो बाद उन्हीं क्लिक करें मच्छरों को दुबारा मौका दिया गया तो शोधकर्ताओं ने पाया कि डीट कम प्रभावी हो गया था.
शोधकर्ताओं ने मच्छरों की एंटिना में इलेक्ट्रोड लगाया और पाया कि पहली बार तो वो डीट को सूंघ लेते हैं.
लेकिन दूसरी बार शायद उनकी सूंघने की क्षमता में कुछ परिवर्तन होता है जिससे वो डीट को कम सूंघ पाते है जिससे उसकी निरोधक शक्ति भी कम हो जाती है.
इससे पहले इन्हीं शोधकर्ताओं की टीम ने पताया लगाया था कि मच्छरों में आनुवांशिक बदलाव से वो डीट के लिए प्रतिरोधी शक्ति पैदा कर लेते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.