22.7.12

नामीबिया में ‘चार सौ साल’ तक का पानी

 रविवार, 22 जुलाई, 2012 को 10:59 IST तक के समाचार

उत्तरी नामीबिया
उत्तरी नामीबिया के इलाकों में जगह-जगह पानी के स्रोतों की अधिकता है या कुछ जगह बिल्कुल ही नहीं हैं.
अफ्रीकी रेगिस्तान सहारा के दक्षिणी इलाके में स्थित सूखाग्रस्त देश नामीबिया में भूमिगत जल का एक नया स्रोत पाया गया है.
माना जा रहा है कि इस खोज से नामीबिया के विकास पर असरदायक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
अनुमानों के अनुसार वर्तमान खपत के आधार पर ये जल भंडार नामीबिया के उत्तरी इलाके की अगले 400 साल तक की पानी की जरूरत को पूरा कर सकता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि खोजे गए भंडार का पानी कम से कम दस हजार साल पुराना है, हालांकि ये अभी भी वर्तमान स्रोतों से मिले पानी से ज्यादा शुद्ध है.
अधिकारियों को अब चिंता ये सता रही है कि कहीं पानी की जानकारी पाकर लोग अनाधिकृत खुदाई ना शुरू कर दें.

पानी का भंडार

उत्तरी नामीबिया के इलाकों में जगह-जगह पानी के स्रोतों की अधिकता है या कुछ जगह बिल्कुल ही नहीं हैं.
इस इलाके में रहने वाले आठ लाख लोग अपनी पीने के पानी की जरूरत की पूर्ति के लिए चालीस साल पुरानी एक नहर पर निर्भर करते हैं.
पिछले लगभग एक दशक से नामीबिया की सरकार इस समस्या से निबटने के लिए जर्मनी और यूरोपीय संघ के वैज्ञानिकों की मदद ले रही है.
एक अरसे तक मेहनत के बाद वैज्ञानिकों के दल ने इस जलाशय ओहैंगवेना-2 को खोज निकाला जो अंगोला और नामीबिया के सीमावर्ती इलाकों पर स्थित है.
नामीबिया के सीमा में जलाशय का हिस्सा 2,800 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

नदियां

"यहां जितना पानी जमा है उससे नामीबिया के उत्तरी इलाके में चार सौ सालों तक वर्तमान जरूरत भर के पानी की आपूर्ती की जा सकता है."
मार्टिन कूइंगर, वैज्ञानिक
जर्मनी के वैज्ञानिक और नामीबिया में चल रहे इस प्रोजेक्ट के मैनेजर मार्टिन कूइंगर कहते है कि पाया गया पानी का भंडार काफी बड़ा है.
उन्होंने कहा, “यहां जितना पानी जमा है उससे नामीबिया के उत्तरी इलाके में चार सौ सालों तक वर्तमान जरूरत भर के पानी की आपूर्ती की जा सकता है.”
उन्होंने, “हम कोशिश कर रहे है कि इस जलाशय से उतना ही पानी निकाला जाए जितने की पूर्ती प्राकृतिक तौर पर ही हो जाए.”
उत्तरी नामीबिया में पानी की आपूर्ति दो नदियों के माध्यम से की जाती है इसलिए वहां की खेती नदियों के किनारों तक ही सिमट कर रह गई है.
कूइंगर का मानना है कि इस जलाशय से इलाके में कृषि का दशा-दिशा बदल सकती है.

खतरनाक खुदाई

उत्तरी नामीबिया
इस जलाशय का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये पर्यावरण में हो रहे बदलावों के बीच देश के पानी की जरूरतों को पूरा कर सकता है.
भूमिगत पानी में अच्छे दबाव होने का मतलब है कि इसे निकालना आसान और कम खर्चीला होगा.
लेकिन नए जलाभृत के उपर एक नमकीन पानी की भी सतह जो अनाधिकृत खुदाई को और खतरनाक बना देता है. पानी के लिए बेतरतीब खुदाई से पानी की शुद्धता को नुकासन पहुंच सकता है.
कूइंगर ने कहा, “अगर खुदाई करते वक्त तकनीकि मापदंडों का पालन नहीं किया गया तो दो जलाभृतों के बीच रिसाव की जगह बन सकती है जिससे जमीन के भीतर अलग-अलग परतों में जमा पानी मिश्रित हो जाएगा.”
इस जलाशय का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये पर्यावरण में हो रहे बदलावों के बीच देश के पानी की जरूरतों को पूरा कर सकता है.
वैज्ञानिको के एक शोध के अनुसार ये जलाशय नामीबिया को 15 साल तक लगातार सूखा पड़ने की स्थिति से उबार सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.