बेशर्मी की हद! छात्रा के कपड़े उतारकर तलाशी, नग्न कर लगवाया पोछा
शनिवार, जुलाई 14, 2012,13:46 [IST]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गिरीजाबाला बालिका विद्यालय की एक छात्रा ने शिक्षिका पर कपड़ा उतरवा कर तलाशी लेने का आरोप लगाया है। पीडि़त छात्रा के घरवालों ने इस घटना की शिकायत गोपाल नगर थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार गोपालनगर थाना के गिरीजाबाला बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा सायना खातून का 50 रुपया बुधवार को कक्षा में खो गया। उसने रुपाली दे नामक शिक्षिका से इसकी शिकायत करते हुए संदेह प्रकट किया कि उसकी सहपाठी छात्रा पियाली मंडल ने उसका पैसा चुराया है।
आरोप है कि उस शिक्षिका ने पियाली को बाथरुम में कपड़ा उतरवा कर तलाशी ली। उस छात्रा का दावा है कि उसके पास से कोई पैसा बरामद नही हुआ है। इस हादसे से वह छात्रा सदमे में स्कूल आना बंद कर दिया है। उस शिक्षिका ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि गिरीजाबाला बालिका विद्यालय काफी प्रतिष्ठित स्कूल है एवं उसे बदनाम करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।
स्कूल संचालन कमेटी ने इस घटना को ले कर बैठक बुलाई है। गौरतलब हो कि उत्तर 24 परगना के रेड़ी गोपालपुर इलाके में स्थित एक स्कूल में छात्रा की लेंगिस उतरवाने की घटना के 17 दिनों बाद ही जिले की एक शिक्षिका ने फिर एक बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।
छात्रा के कपड़े उतरवा कर फर्श साफ कराया
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के सूताहाटा प्रखंड अंतर्गत बारोकृष्ण नगर वाणी तीर्थ बालिका विद्यापीठ की प्रधानाचार्या पर एक छात्रा को अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से संबंधित प्राचार्या के खिलाफ स्थानीय निवासियों व अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा नीलांजना माईती गुरुवार को भोजनावकाश के दौरान अपने सहपाठियों के साथ भोजन कर रही थी, तभी बारिश भी शुरू हो गई। वर्षा की कुछ छीटों से वह भीग गई। साथ ही वर्षा का पानी कक्षा में भी प्रवेश कर गया।
इस बीच किसी ने प्राधानाध्यापिका संध्या जाना से नीलांजना द्वारा कमरे में पानी फेंकने की शिकायत कर दी। इस पर प्राचार्या ने नीलांजना की पिटाई कर दी। नीलांजना के मुताबिक इस दौरान प्राचार्या ने उसे अशालीन व अपमानजनक शब्द भी कहे। नीलांजना ने घटना की शिकायत अपने परिजनों से की। नीलांजना की मां कुमकुम जाना ने शुक्रवार को स्कूल प्रबंध समिति के सचिव तुषार माईती से घटना की शिकायत की है। इधर आरोपी प्राचार्या ने कहा कि शिकायत के आधार पर उन्होंने नीलांजना की पिटाई अवश्य की परंतु अपमानजनक व अशालीन शब्दों का उच्चारण नहीं किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.