जून महीने में मुद्रास्फीति घटकर 7.25 फीसदी हुई
जुलाई 16, 2012 01:37 PM IST
सामान्य मुद्रास्फीति इस वर्ष मई महीने में 7.55 प्रतिशत और पिछले साल जून महीने में 9.51 प्रतिशत थी।
आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति अब भी ऊंची बनी हुई हैं। जून-12 में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 10.81 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस वर्ष में मई महीने में खाद्य मुद्रास्फीति 10.74 प्रतिशत और पिछले साल जून में 7.6 प्रतिशत थी।
थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं को 14.3 प्रतिशत भार दिया गया है। विनिर्मित उत्पादों की श्रेणी में सूती कपड़ा, रबड़ और प्लास्टिक उत्पाद, लोहा तथा मशीनरी की कीमतों में सालाना आधार पर कमी आई।
विनिर्मित उत्पादों की महंगाई दर जून महीने में 5 प्रतिशत रही जो पिछले साल इसी महीने में 7.9 प्रतिशत थी। इस साल मई महीने में यह 5.02 प्रतिशत थी।
खाद्य वस्तुओं की श्रेणी में जून महीने में सालाना आधार पर सब्जी, 20.48 प्रतिशत चावल 6.70 प्रतिशत, गेहूं 7.46 प्रतिशत तथा दाल 6.82 प्रतिशत महंगे हुए।
मासिक आधार पर पॉल्ट्री चिकेन की कीमत सात प्रतिशत, चना छह प्रतिशत, मसूर चार प्रतिशत तथा फल एवं सब्जी, अंडा अरहर और चावल दो-दो प्रतिशत तथा चाय, दूध, गेहूं, मटन की कीमत में एक-एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
मुद्रास्फीति में थोड़ी कमी से रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की संभावना बनी है। रिजर्व बैंक इस महीने के अंत में मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा करने वाला है।
इस बीच, अप्रैल महीने की मुद्रास्फीति को संशोधित कर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि पूर्व में इसके 7.23 प्रतिशत रहने का अनुमान था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.