23.8.12

बोलने लगेंगी कारें तो रुकेंगी दुर्घटनाएं

 गुरुवार, 23 अगस्त, 2012 को 11:50 IST तक के समाचार

सड़क
अमरीका के मिशिगन में एक विशेष किट लगी गाड़ियों का परीक्षण किया जा रहा है जिसके जरिए वो एक दूसरे से बात कर सकतीं है.
इस तकनीक को कुछ इस तरह से विकसित किया गया है कि किसी दुर्घटना की संभावना दिखने पर गाड़ी में लगी मशीन ड्राइवर को पहले ही सूचित कर देगी. उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक की मदद से सड़क दुर्घटनाएं कम की जा सकेंगी.
साल भर तक गाड़ियों पर किए जाने वाला ये परीक्षण अमरीका के ट्रांस्पोर्ट विभाग ने आयोजित कराया है.
विभाग का कहना है कि अगर ये परीक्षण सफल रहा तो गाड़ियों में ऐसे उपकरण लगाया जाना अनिवार्य किया जा सकता है.

चालक को ‘चेतावनी’ कब मिलेगी ?

  • अगर चालक के गाड़ी की किसी और गाड़ी से चौराहों पर टकराने की संभावना हो
    ;
  • जब दूसरी गाड़ियां अंधे मोड़ पर लेन बदल रहे हों
  • अगर सामने वाली गाड़ी अचानक ब्रेल लगा दे और भिड़ंत की स्थिति बन जाए
साल 2011 में 32,000 से ज्यादा लोग अमरीका की सड़कों पर हादसों में मारे गए.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल हादसों में से 80 फीसदी मामले ऐसे थे जिनमें चालक मादक पदार्थों के प्रभाव में नहीं थे, जिससे पता चलता है कि ये प्रयोग हादसे रोकने में कारगर साबित हो सकता है.
ढाई करोड़ डॉलर के कुल बजट वाले इस प्रयोग के लिए फोर्ड, जनरल मोटर्स, होंडा, ह्युंडाई, मर्सीडीज़-बेंज़ समेत कई नामी कार निर्माताओं ने अपनी-अपनी गाड़ियां दी है.
करीब 500 ट्रकों और बसों में ये संचार यंत्र पहले ही लगाए जा चुके है, जो वाई-फाई तकनीक की तर्ज पर काम करते हैं. उम्मीद की जा रही है कि अक्तूबर के अंत तक ये आंकड़ा 2800 तक पहुंच जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.