21.8.12

जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 9.86 प्रतिशत पर पहुंची

 
email
email
जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 9.86 प्रतिशत पर पहुंची
नई दिल्ली: मसालों, अनाज तथा इसके उत्पादों के दामों में गिरावट से जुलाई माह में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 9.86 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि माह के दौरान सब्जियों के दाम ऊंचाई पर बने रहे।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित जून माह की मुद्रास्फीति को संशोधित कर 9.93 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इसका शुरुआती अनुमान 10.02 फीसदी का लगाया गया था।

सालाना आधार पर जुलाई में सबसे ज्यादा 27.33 फीसदी की तेजी सब्जियों की कीमतों में रही। इसके अलावा खाद्य तेलों के दाम 17.37 प्रतिशत, दालों और इसके उत्पादों के दाम 12.49 फीसदी चढ़े।

वहीं सालाना आधार पर अंडा, मछली तथा मांस 11.11 प्रतिशत महंगा हुआ। अन्य वस्तुओं में अनाज और उसके उत्पादों के दामों में जुलाई, 2011 के स्तर की तुलना में 6.45 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जुलाई में चीनी की कीमतों में 9.06 फीसदी का इजाफा हुआ। खाद्य एवं बेवरेज, कपड़ा और फुटवियर वर्ग की महंगाई दो अंक में बनी रही। जुलाई में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महंगाई की दर क्रमश: 9.76 प्रतिशत और 10.10 प्रतिशत रही।

संशोधित आंकड़ों के अनुसार, जून माह की ग्रामीण और शहरी महंगाई की दर क्रमश: 9.65 प्रतिशत तथा 10.44 प्रतिशत रही है।

जुलाई माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई की दर भी घटकर 6.87 प्रतिशत पर आ गई, जो इससे पिछले महीने 7.25 प्रतिशत पर थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.