16.7.12


एचडीएफसी से भी पिछड़ा रिलायंस ग्रुप, टाटा नंबर 1 कंपनी

 12:37(16/07/12)

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले आरआईएल को पछाड़कर एचडीएफसी देश का दूसरा सबसे धनवान निजी समूह बन गया है। पहले स्थान पर टाटा समूह है। शेयरों के मूल्यांकन के आधार पर इस समय एचडीएफसी समूह का मूल्यांकन 2.41 लाख करोड़ रुपये है, जबकि टाटा की सभी कंपनियों के शेयरों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन इस समय 4.42 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। समूह की कुल 30 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। दूसरा स्थान गंवाने वाले रिलायंस समूह की दो कंपनियों के शेयरों का संयुक्त मूल्यांकन इस समय 2.36 लाख करोड़ रुपये है।


ऐसे बदले समीकरण एचडीएफसी समूह की दो अग्रणी कंपनियों ने पिछले एक माह में जोरदार बढ़त हासिल की। एचडीएफसी बैंक के शेयर जहां 7 फीसदी चढ़े, वहीं एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर 3 फीसदी। दूसरी ओर इस एक माह में रिलांयस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बेशक इस अवधि में टाटा समूह के शेयरों में कोई ज्यादा बढ़त नहीं दिखी। टीसीएस के शेयर एक माह के आधार पर स्थिर हैं।


यहां नंबर वन 30 शेयरों वाले बीएसई के सेंसेक्स में एचडीएफसी समूह सबसे दबंग है। उसकी दो कंपनियों का बाजार में वेटेज 14.45 फीसदी है। इसके बाद टाटा समूह की चार कंपनियों (टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा पावर) का संयुक्त वेटेज 11.19 फीसदी है। 9.52 फीसदी वेटेज के साथ आईटीसी तीसरे स्थान पर है। इसके बाद आरआईएल का वेटेज 8.87 फीसदी है।


ये शीर्ष दस प्राइवेट कॉरपोरेट हाउस टाटा समूह 4.46


एचडीएफसी 2.41


आरआईएल 2.36


आईटीसी 1.98


वेदांता 1.63


इंफोसिस 1.28


आदित्य बिड़ला 1.27


भारती ग्रुप 1.17


आईसीआईसीआई 1.07


हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.95


आंकड़े लाख करोड़ में


कई कंपनियों की रैकिंग में उथल-पुथल घरेलू आईटी दिग्गज इंफोसिस के कमजोर गाइडेंस के चलते बीते सप्ताह के दौरान इसके शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण इस अवधि में 12,406 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,27,927 करोड़ रुपये पर रह गया। कंपनी ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष के दौरान इसकी डॉलर आय में पांच फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है।


जबकि, पहले कंपनी ने यह ग्रोथ 8-10 फीसदी के स्तर पर रहने की बात कही थी। पूंजीकरण में दर्ज की गई इस भारी गिरावट के चलते टॉप-10 कंपनियों की सूची में इंफोसिस सातवें स्थान से फिसलकर नौवें स्थान पर आ गई।


इंफोसिस के पूंजीकरण में दर्ज की गई इस गिरावट के असर से देश की टॉप-10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह के दौरान 26,287 करोड़ रुपये घट गया। इंफोसिस के अलावा इस दौरान भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई व एनटीपीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।


बीते सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का पूंजीकरण 5,203 करोड़ रुपये घटकर 1,16,887 करोड़ रुपये, रिलायंस का 5,092 करोड़ रुपये घटकर 2,35,358 करोड़ रुपये, एसबीआई का 2,597 करोड़ रुपये घटकर 1,46,240 करोड़ रुपये और एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 989 करोड़ रुपये घटकर 1,31,350 करोड़ रुपये पर आ गया।


दूसरी ओर ओएनजीसी का पूंजीकरण 5,219 करोड़ रुपये बढकर 2,43,617 करोड़ रुपये, कोल इंडिया का 1,673 करोड़ रुपये बढ़कर 2,23,630 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 836 करोड़ रुपये बढ़कर 1,38,166 करोड़ रुपये, आईटीसी का 743 करोड़ रुपये बढ़कर 1,98,314 करोड़ रुपये और टीसीएस का 676 करोड़ रुपये बढ़कर 2,44,584 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.