15.7.12

नेपाल में इस साल सड़क हादसों में 190 की मौत

 Jul 15, 2012 at 12:12pm IS
काठमांडु। नेपाल में इस वर्ष राजमार्गों पर हुए 68 हादसों में कम से कम 190 लोग मारे गए हैं, और 629 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी। यातायात पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में मारे गए 15 से अधिक नाबालिग थे। वर्ष 2011 में ऐसी ही दुर्घटनाओं में 2,527 लोग मारे गए थे।
ज्यादातर दुर्घटनाएं बसों से आगे निकलने, तेज वाहन चलाने, और बस और वाहन के बीच हुई भीड़ंत के बाद वाहनों के सड़क से फिसलकर कई फुट गहरी खाइयों में गिरने से हुई हैं।
नेपाल में इस साल सड़क हादसों में 190 की मौत
इस साल 10 पैदल यात्री वाहनों की चपेट में आ गए। जबकि दो लोगों की मौत वाहन के अनियंत्रित होने की वजह से हुई। कई दुर्घटनाओं का कारण लापरवाही रही है।
पुलिस के मुताबिक अप्रशिक्षित और अक्सर नशे में धुत रहने वाले चालकों ने भी ज्यादातर दुर्घटनाओं को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.