गुवाहाटी मामले की चौतरफा निंदा, गिरफ्तारियां
kA bhrat desh yasha tha
शुक्रवार, 13 जुलाई, 2012 को 18:00 IST तक के समाचार
गुवाहाटी के एक व्यस्त इलाके में
एक लड़की के साथ बदसलूकी करने और उसके कपड़े फाड़ने के मामले में एक और
युवक को गिरफ्तार किया गया है जबकि इस घटना में शामिल 12 अन्य लोगों की
पहचान कर ली गई है.
सोमवार की रात गुवाहाटी-शिलोंग रोड़ पर एक बार के
सामने हुई इस घटना के सिलसिले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा
चुका है."स्थानीय लोगों ने मौका का फायदा उठाते हुए धक्का मुक्की की और एक लड़की को खींच लिया और उसके कपड़े उतारने लगे और उससे छेड़छाड़ करने लगे."
जयंता नारायण चौधुरी, डीजीपी
इस घटना के बारे में चौधुरी ने बताया कि चार लड़कियां और दो लड़के जो संभवतः एक दूसरे को जानते थे, सोमवार को एक बार में घुसे जहां उनका झगड़ा हो गया. इसके बाद बार वालों ने उन्हें बाहर निकाल दिया.
डीजीपी के अनुसार, “जब ये छह लोग बाहर आ गए तो स्थानीय लोगों ने मौका का फायदा उठाते हुए धक्का मुक्की की और एक लड़की को खींच लिया और उसके कपड़े उतारने लगे और उससे छेड़छाड़ करने लगे.”
उन्होंने कहा कि पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर लड़की को बचाया.
महिला आयोग जांच करेगा
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना के जांच के लिए अपनी टीम गुवाहाटी भेजने का फैसला किया है.आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने निजी टीवी चैनल एनडीटीवी से बातचीत में कहा, “हम कार्रवाई करेंगे. हमने मामले का संज्ञान लिया है. मेरा सरकार से आग्रह है कि वो इस तरह मामलों पर ध्यान दे. मामले की जांच के लिए कमेटी गुवाहाटी भेजी जाएगी”
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए.
उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को सभी बारों, क्लबों, डिस्को और होटलों की निगरानी करने का निर्देश दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.