16.7.12


ये है भारत की 5 सबसे ज्यादा पैसे वाली कंपनियां

dainikbhaskar.com   |   Last Updated 12:20(22/03/12)


भारतीय अर्थव्यवस्था में सरकारी कंपनियों का उतना ही रोल है, जितना निजी कंपनियों का है। क्या आपको पता है कि आज के समय में भारत की 5 सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनियां कौन सी हैं? उनका मुनाफा कितना है और ये कंपनियां कितनी संपत्ति की मालिक हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं। देश की कई पीएसयू भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में लगी हुई हैं।


भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी की गद्दी ऑयल एंड नेचुरल गैस कापरेरेशन (ओएनजीसी) को मिली हुई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 22,455 करोड़ रुपये है। वहीं इसका कुल राजस्व 1.24 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में 1.43 करोड़ रुपये की संपत्ति है।


भारत की दूसरी सबसे बड़ी पीएसयू कोल इंडिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10,867 करोड़ रुपये है। वहीं इसका कुल राजस्व 55,148 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में 34903 करोड़ रुपये की संपत्ति है।


देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर रखा गया है। बैंक का शुद्ध मुनाफा 10,684 करोड़ रुपये है। वहीं इसका कुल राजस्व 1.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही बैंक के पोर्टफोलियो में 14.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।


चौथे नंबर पर एनटीपीसी को खिताब मिला हुआ है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9353 करोड़ रुपये है। वहीं इसका कुल राजस्व 60008 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में 1.19 करोड़ रुपये की संपत्ति है।


उधर भारत की पांचवी सबसे बड़ी पीएसयू इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7830 करोड़ रुपये है। वहीं इसका कुल राजस्व 3.13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में 1.17 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.