ये है भारत की दूसरी सबसे बड़ी हवाई जहाज कंपनी
Last Updated 11:48(07/03/12)
कड़ी टक्कर और विमानन उद्योग में आयी सुस्ती के बावजूद इंडिगो देश की उन 6 एयरलाइन कंपनियों में शुमार हो चुकी है जो आज की तारीख में मुनाफा कमा रही हैं।
इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष के मुताबिक कंपनी ने यह कामयाबी किंगफिशर और जेटएयरवेज जैसी कंपनियों से मिली कड़ी टक्कर के बीच हासिल किया है। कंपनी ने किफायती किराया सेवा देने के बावजूद अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को टक्कर दी है।
फिलहाल इंडिगो की घरेलू एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी 21 फीसदी है। जबकि वर्ष 2010 में यह महज 17 फीसदी थी। कंपनी ने अपनी सेवाएं और बेहतर बनाने के लिए पिछले साल अपने विमान बेड़े में 16 अरब डालर की लागत से 18 एयरबस 320विमानों को शामिल किया है। हालांकि जानकारों का कहना है कि इंडिगो भी विमान ईंधन की ऊंची कीमतें तथा परिचालन खर्चों में बढ़ोत्तरी की चुनौतियों से जूझ रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.