आर्थिक सर्वेक्षण 2013
आर्थिक सर्वेक्षण की खास बात है सब्सिडी कम करने की सिफारिश,
जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं आर्थिक सर्वेक्षण की दस
प्रमुख बातें.
- सर्वेक्षण में सब्सिडी का भार कम करने के लिए डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफे की बात कही गई है.
- दिसंबर 2012 के अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार 295.6 अरब डॉलर पर स्थिर बना हुआ है.
- आर्थिक सर्वे में चालू खाते में घाटे से निपटने के लिए सोने के आयात को नियंत्रित करने की बात कही गई है.
- वित्तीय घाटे से निपटने के लिए कर ढांचे के विस्तार और खर्च का प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की जरूरत है.
- क्लिक करें मुद्रास्फीति का थर्मामीटर थोक मूल्य सूचकांक मार्च 2013 में गिरकर 6.2 से 6.6 फीसदी के बीच आ सकता है.
- आर्थिक सर्वे में 2013-14 के वित्त वर्ष के लिए 6.1 से 6.7 फीसदी के विकास दर का अनुमान लगाया गया है.
- सरकार की प्राथमिकता बढ़ती हुई महंगाई दर से निपटने की होगी.
- वर्ष 2012-13 के लिए रेलवे का माल वहन 5.1 फीसदी की दर से बढ़ा है.
- कृषि उत्पादों के विपणन और नई प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सहारा लिया जाएगा.
- दुनिया की तरह भारत की कारोबारी संभावनाएं अभी भी अनिश्चित बनी हुई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.