ये अफ्रीकी चीता कैमरे के सामने
कुछ ऐसे ठिठक गया. अफ़्रीकी जंगलों में पाया जाने वाला चीता दुनिया के
सबसे तेज़ और ख़तरनाक जानवरों में गिना जाता है.
अफ्रीका अपने वन्य जीवों के लिए
ख़ासा मशहूर है. वहां के जंगलों से गुजरना अपने आप में ख़ासा दिलचस्प
अनुभव है. बीबीसी संवाददाता कुणाल शर्मा जब इस सफ़ारी पर पहुंचे तो
उन्होंने कई तस्वीरें भी लीं. यहां शेर भी जम्हाई ले रहा है.
कीनिया के जंगलों में ख़ास तरह का
हिरण पाया जाता है जिसे वाटर बक कहा जाता है. ये सामान्य हिरण की तुलना में
काफी बड़ा और हिंसक होता है. इतना हिंसक की शेरों से टक्कर लेता है.
अफ्रीकी जंगलों की बात जिराफ़ों की खूबसूरती के बिना अधूरी ही है.
सभी तस्वीरें कुणाल शर्मा ने ली हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.