PIX: 61237 रन-199 शतक, इनका रिकॉर्ड देखकर सचिन भी हो जाएंगे शर्मसार
dainikbhaskar.com | Feb 09, 2013, 12:57PM IST
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई की
ओर से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। इस शतक के साथ सचिन ने सुनील
गावस्कर के 81 प्रथम श्रेणी शतकों की बराबरी कर ली।
शेष भारत के गेंदबाजों पर विकेट के चारों ओर शानदार स्ट्रोक खेल सचिन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 25 हजार रन भी पूरे कर लिए।
जी हां ये रिकॉर्ड निश्चित ही सचिन के लिए एक ऐसा मील का पत्थर हो जहां से आगे जाना अब किसी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल हो लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज भी था जिसके रिकॉर्ड के सामने सचिन के आंकड़े बौने दिखाई देते हैं।
कौन है वो बल्लेबाज और कैसे सचिन को बौना साबित करते हैं उसके रिकॉर्ड, जानने के लिए क्लिक करें आगे की तस्वीरें...http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-sir-jacs-hobb-was-scored-199-hundred-infirst-class-cricket-4174839-PHO.html?seq=5&HF-11=
शेष भारत के गेंदबाजों पर विकेट के चारों ओर शानदार स्ट्रोक खेल सचिन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 25 हजार रन भी पूरे कर लिए।
जी हां ये रिकॉर्ड निश्चित ही सचिन के लिए एक ऐसा मील का पत्थर हो जहां से आगे जाना अब किसी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल हो लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज भी था जिसके रिकॉर्ड के सामने सचिन के आंकड़े बौने दिखाई देते हैं।
ये धुरंधर बल्लेबाज थे इंग्लैंड के सर जैक हॉब्स। जैक ने क्रिकेट के
शुरुआती दौर में ही अपने बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान गढ़ दिए थे। मैदान में
उनका बल्ला कुछ ऐसे बोलता था कि विपक्षी गेंदबाज पानी भरते नजर आते थे।
हॉब्स का जन्म 16 दिसबंर 1882 में हुआ था।
कहा जाता है कि क्रिकेट हॉब्स की नस-नस में था। द मास्टर के नाम से अपने
साथियों में लोकप्रिय हॉब्स का क्रिकेट को लेकर जुनून का इस बात से ही
अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने 46 वर्ष की उम्र तक क्रिकेट खेला और
शतक लगाई। हॉब्स के नाम सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।
हॉब्स, इंग्लैंड और काउंटी क्लब सरे के लिए 1908 से 1930 तक खेले। इस
दौरान हॉब्स ने टेस्ट मैच में करीब 56 की औसत से 5410 रन बनाए। इसमें 15
शतकें और 27 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 211 रन था
वहीं फस्र्ट क्लास क्रिकेट में सर हॉब्स ने 834 मैच खेलकर 61237 रन
बनाए। इसमें अविश्वसनीय रूप से 199 शतक और 273 अर्धशतक शामिल थे। फस्र्ट
क्लास क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 316 रन था। सर हॉब्स का 1963 में
निधन हुआ था।
कौन है वो बल्लेबाज और कैसे सचिन को बौना साबित करते हैं उसके रिकॉर्ड, जानने के लिए क्लिक करें आगे की तस्वीरें...http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-sir-jacs-hobb-was-scored-199-hundred-infirst-class-cricket-4174839-PHO.html?seq=5&HF-11=
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.