पढ़ें: रेल मंत्री ने यात्रियों को दी क्या-क्या सौगातें?
Posted on Feb 26, 2013 at 02:18pm IST | Updated Feb 26, 2013 at 02:43pm IST
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन
बंसल ने रेल बजट पेश करते वक्त कुछ सुविधाओं का भी ख्याल रखा। खास तौर पर
रेल मंत्री ने ई टिकटिंग को लेकर नई घोषणा की। रेल मंत्री ने फिलहाल रेल
किराया नहीं बढाने का भी ऐलान किया। और कौन-कौन सी सुविधाएं दीं रेल मंत्री
ने, पढ़ें-
इंटरनेट बुकिंग अब 23 घंटे तक होगी
दोपहर 12.30 से रात 11.30 बजे तक बुकिंग होगी
साल के आखिर तक नई ई-टिकटिंग सुविधा शुरू
हर ट्रेन के लिए अलग एसएमएस अलर्ट सुविधा शुरू
मोबाइल से ई टिकट बुक कराने की सुविधा
रिजर्व टिकट पर आई कार्ड रखना जरूरी होगा।
खाने की क्वालिटी जांचने का सिस्टम बनेगा।
400 स्टेशनों पर बुजुर्गों के लिए लिफ्ट का इंतजाम होगा।
रेलवे में सवा लाख नौकरियां दी जाएगी।
नई दिल्ली और पटना में यात्री लाउंज बनेगा।
94 नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी
इनमें से 67 नई एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी
सोनीपत में नई रेल फैक्ट्री
रेलवे कैटरिंग में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी
गुणवत्ता के लिए बेस किचन का प्रस्ताव
स्वतंत्रता सेनानियों का 3 साल में पास रिन्यू होगा
मुंबई में एलिवेडेट रेल कॉरिडोर
रायबरेली में पहिया बनाने की फैक्ट्री
रियल टाइम सूचना प्रणाली की सूचना
कई गाड़ियों में मुफ्त वाई-फाई सिस्टम
बोगियो में फायर अलार्म सिस्टम लगेगा
रेलवे पुलिस में महिलाओँ की 4 कंपनी बनेगी
अरुणाचल और मणिपुर तक रेल नेटवर्क
आजादी एक्सप्रेस सस्ती शैक्षिक पर्यटन गाड़ी
जैविक शौचालयों का प्रस्ताव
6 शहरों में रेल नीर बॉटलिंग प्रोजेक्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.