'रेल बजट में हो सकता है 24,600 करोड़ का नुकसान'
Posted on Feb 26, 2013 at 01:39pm IST | Updated Feb 26, 2013 at 01:40pm IST
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन
कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि 31 मार्च
को समाप्त हो रहे इस वित्त वर्ष में रेलवे को 24,600 करोड़ रुपये का
नुकसान हो सकता है, जो पिछले वित्त वर्ष में 22,500 करोड़ रुपये था।
बंसल
ने कहा कि घाटा पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह लागत में
वृद्धि और यात्री किराये में वृद्धि नहीं किए जाने के कारण राजस्व का स्थिर
रहना है। रेलवे ने वर्ष 2002-03 के दौरान घाटा 4,955 करोड़ रुपये बताया
था। यह बंसल का पहला रेल बजट है। पिछले 17 साल में रेल बजट पेश करने वाले
वह कांग्रेस के पहले मंत्री हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.