आख़िर स्टंटमैन को क्यों नहीं मिलता ऑस्कर?
शनिवार, 23 फ़रवरी, 2013 को 10:15 IST तक के समाचार
tरविवार को होने वाले ऑस्कर
समारोह में शिरकत करने के लिए हॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों के लिए बड़ा
सवाल ये है कि वो इस समारोह में क्या पहन कर जाएंगे. लेकिन तमाम लोग ऐसे भी
हैं जो अब भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण का इंतज़ार कर रहे
हैं.
पर सवाल ये है कि क्यों महिला और पुरुष स्टंटमैन के लिए एक ऑस्कर श्रेणी नहीं है?"ऑस्कर की रात आप देखते हैं कि आपके सभी साथी वहाँ बैठे हैं, और आप वहाँ उन लोगों के साथ नहीं हैं. यह बेहद निराशाजनक है, क्योंकि इसमें आपने अपना जीवन और खून ख़तरे में डाला है."
जैक गिल, स्टंट समन्वयक
सैकड़ों स्टंट कलाकार सालों से सुरक्षा उपायों में सुधार के बावजूद, आज भी अपना जीवन और शरीर जोखिम में डालते आ रहे हैं.
जैक गिल एक ऐसे स्टंट कलाकार हैं जो 1970 के दशक से ही आग और कारों के धमाकों से खेलते आए है और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.
उन्होंने फ़िल्म उद्योग के सबसे बड़े नामों में से कुछ के साथ काम किया है.
पहचान के साथ सम्मान
जैक गिल पिछले बीस सालों से स्टंट को-ऑर्डिनेशन विभाग के लिए अभियान चला रहे है, ताकि उनके काम को भी एकेडमी पुरस्कारों में पहचान के साथ-साथ सम्मान भी मिले.वो कहते हैं, “ऑस्कर की रात आप देखते हैं कि आपके सभी साथी वहाँ बैठे हैं और आप वहाँ उन लोगों के साथ नहीं हैं. यह बेहद निराशाजनक है, क्योंकि इसमें आपने अपना जीवन ख़तरे में डाला है.”
गिल की बातों में हताशा है. वो आगे कहते हैं, "मैं ऐसे हर सफल स्टंट को-ऑर्डिनेटर्स को जानता हूँ जो घर पर बैठ कर अपनी फ़िल्म के सभी विभागों के प्रमुख को देखेगा पर वह खुद इसका हिस्सा नहीं होंगे."
1991 के बाद से हर साल जैक गिल एकेडमी के गवर्नर्स बोर्ड में अर्ज़ी देते आ रहे हैं कि पुरस्कारों में को-ऑर्डिनेटर स्टंट के लिए एक नई श्रेणी में शामिल की जाए.
एक नया पुरस्कार जोड़ने के लिए बोर्ड के सदस्यों का साधारण बहुमत ही पर्याप्त है, लेकिन कुछ उच्च प्रोफ़ाइल समर्थकों के बावजूद हर साल एक ही नतीजा निकलता है. सिफर.
एकेडमी नहीं चाहती
गिल कहते हैं: "जब मैं स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरून और श्वार्ज़नेगर से मिला और उन्होंने याचिका पर हस्ताक्षर कर दिए तो मैंने सोचा था कि ऐसा संभव हो जाएगा , लेकिन नही हुआ. मैं चकित हूँ."तो सवाल ये है कि एकेडमी क्यों स्टंटमैन के लिए एक ऑस्कर श्रेणी नहीं रखना चाहता है?
एक सुझाव यह है कि ज्यादातर लोग यहाँ तक कि हॉलीवुड में लोगों का मानना है कि स्टंटमैन को खुद से ही पुरस्कार मिलता है.
"जब मैं स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरून और श्वार्ज़नेगर से मिला और उन्होंने याचिका पर हस्ताक्षर कर दिए तो मैंने सोचा था कि ऐसा संभव हो जाएगा , लेकिन नही हुआ.मैं चकित हूँ."
जैक गिल
चार्ली क्राउफवेल भी एक स्टंट को-ऑर्डिनेटर हैं, इन्होंने लाइफ ऑफ पाई पर काम किया है. ये इस साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए नामित है.
वो कहते हैं कि फ़िल्म की कहानी पानी के एक जहाज़ के आसपास घूमती है.
वो बताते हैं कि उनकी टीम को एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि मुख्य अभिनेता सूरज शर्मा को तैरना नही आता था. ये उनकी ही टीम का काम है कि सूरज पर्दे पर पानी में विश्वास से भरा दिखाई दिए.
सबसे प्रसिद्ध स्टंटमैन विक आर्मस्ट्रांग है, जो स्क्रीन पर जेम्स बॉण्ड, सुपरमैन और सबसे मशहूर इंडियाना जोन्स के लिए एक स्टंट डबल के रूप में दिखाई दे चुके है.
वो कहते हैं, "मैं महसूस करता हूँ कि स्टंट मैन को अकादमी पुरस्कार के लिए दर किनार किया जा रहा है, लेकिन हम लड़ना जारी रखेंगे."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.