ऑस्ट्रिया में मिली सबसे पुरानी ब्रा
बुधवार, 1 अगस्त, 2012 को 08:18 IST तक के समाचार
सदियों पुरानी ये बिकिनी आज की बिकिनी से ज्यादा अलग नहीं दिखती है.
ऑस्ट्रिया के शहर निकोल्सडोर्फ
में एक मध्य युगीन किले से कई नायाब चीजें मिली हैं. इनमें से सबसे ज्यादा
दिलचस्पी उन महिला अंडरवियर्स को लेकर है जिन्हें दुनिया की सबसे पुरानी
ब्रा बताया जा रहा है.
पुरातत्वविदों का मानना है कि जो चार महिला अंडरवियर किले से उन्हें मिले हैं, वो 15वीं सदी के मध्य के हो सकते हैं."जहां तक हमें जानकारी है, ये सबसे पुराने महिला अंतः वस्त्र हैं. हम ये नहीं जानते कि कहां कब क्या मिल जाए. लेकिन अभी तक तो कोई व्यक्ति सामने नहीं आया जिसके पास इससे ज्यादा पुराने इस तरह के वस्त्र हों."
बिट्रिक्स नुत्ज, पुरातत्वविद
पुराने दौर की झलक
पुरातत्वविद बिट्रिक्स नुत्ज का कहना है, “जहां तक हमें जानकारी है, ये सबसे पुराने महिला अंतःवस्त्र हैं. हम ये नहीं जानते कि कहां कब क्या मिल जाए. लेकिन अभी तक तो कोई व्यक्ति सामने नहीं आया जिसके पास इससे ज्यादा पुराने इस तरह के वस्त्र हों.”वैसे पुरातत्वविदों को ये चीजें महज संयोग से ही मिली हैं. जब मरम्मत के दौरान किले के खराब हो चुके लकड़ी के फर्श को हटाया गया तो उन्हें वहां से लगभग दो हजार सात सौ चीजें मिलीं.
इनमें कपड़ों के टुकड़े, औजार और वाद्य यंत्रों के साथ-साथ ताश के पत्ते भी मिले.
नुत्ज कहती हैं, “जो कपड़े मिले हैं, वे सभी 15वीं सदी के हैं. रोजमर्रा के इस्तेमाल के कपड़ों को अकसर फेंक दिया जाता है. ऐसे पूरे कपड़े मिलना मुश्किल है. खुदाई में आपको कुछ ही हिस्सा मिल पाता है. लेकिन इससे पुराने जमाने की झलक तो मिलती ही है.”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.