इराक में अब तक का सबसे खूनी दिन, 107 की मौत
Source: Agency | Last Updated 11:31(24/07/12)
सबसे बड़ा हमला ताजी कस्बे में हुआ जहां एक कार धमाके और कई दूसरे विस्फोटों में 42 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। बगदाद के सद्र, हुसैनिया और यारमुक इलाकों मे बम धमाकों में १५ लोगों की मौत हो गई और 43 जख्मी हुए हैं।
आतंकियों ने इराक के धुलूइया कस्बे में स्थित एक सैन्य अड्डे पर भी हमला किया जिसमें 15 इराकी सैनिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। अन्य जगहों पर हुए हमलों में 35 लोग मारे गए और 100 से अधिक जख्मी हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.