19.7.12

मिला 2000 वर्ष पुराना "रेफ्रीजरेटर"

Print PDF
china-archeologyचीन के पुरातत्व विभाग ने देश के उत्तर पूर्वी भाग के शांक्षी प्रदेश में एक आईसबॉक्स को खोज निकाला है जो "रेफ्रीजरेटर" की तरह काम करता होगा. यह आईसबॉक्स करीब 2000 वर्ष पुराना है और इससे पता चलता है कि 2000 वर्ष पहले खाने को सुरक्षित रखने और पानी को ठंडा रखने की यह तकनीक विकसित हो चुकी थी. यह रेफ्रीजरेटर प्राकृतिक तरीके से खाने को सुरक्षित रखता ऐसा पुरातत्वविदों का मानना है.

चीन के पुरातत्वशाष्त्री तियान याकी ने बताया कि उनकी टीम ने कियानयांग क्षैत्र से 1.1 मीटर व्यास और .33 मीटर मोटाई वाली मिट्टी की कई गोलाकार रिंग या प्लेटें जमीन से निकाली हैं. ये प्लेटें 1.6 मीटर ऊँचे एक शाफ्ट में रखी गई थी. यह शाफ्ट जमीन में 3 मीटर नीचे दबा हुआ था. यह शाफ्ट जहाँ दबा हुआ वह एक पुरानी इमारत का हिस्सा है. पुरातत्व विभाग के अनुसार यह इमारत किसी राजा का महल हो सकता है.

यह शाफ्ट पास की नदी से जुड़ा हुआ था, परंतु यह कुआँ नहीं हो सकता क्योंकि घर के अंदर बीचो बीच स्थान पर कुआँ नहीं खोदा जा सकता. इसलिए पुरातत्व विभाग का अनुमान है कि यह शाफ्ट आईसबॉक्स का कार्य करता होगा. यहाँ राजमहल के उपयोग के लिए भोजन संग्रहित किया जाता होगा या फिर पानी ठंडा रखने का बंदोबस्त किया जाता होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.