18.7.12

2055 तक धरती के स्वर्ग कश्मीर का नामों निशां मिट सकता है!

FnF संवाददाता , Jul 08, 2011, 11:45 am IST
Keywords: Great earthquake   भीषण भूकम्प   8 Richter scale   भूकम्प   Rock   हिला   Jammu and Kashmir   जम्मू एवं कश्मीर   By 2055   Geologist   भू-वैज्ञानिक   Warned   चेतावनी   

फ़ॉन्ट साइज :
2055 तक धरती के स्वर्ग कश्मीर का नामों निशां मिट सकता है! जम्मू: अगर प्रकृति के साथ ऐसे ही छेड़छाड़ चलती रही तो जम्मू- कश्मीर, जिसे  आतंकवाद और भारत - पाकिस्तान की लड़ाई भी ख़त्म न कर सकी उसे प्रकृति मार देगी. संभव है की वहां इतना भयानक भूकम्प आये की दुनिया के नक़्शे से धरती के इस स्वर्ग का नामों निशां मिल जाये. यह बात  एक भू-वैज्ञानिक ने चेतावनी के अंदाज में कही है कि वर्ष 2055 तक रिक्टर पैमाने पर आठ या इससे अधिक तीव्रता वाला भीषण भूकम्प जम्मू एवं कश्मीर को हिला सकता है।

वर्ष 2005 में राज्य में 7.6 तीव्रता वाला भूकम्प आया था। इसका केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद के आस-पास का इलाका था। इस भूकम्प में 100,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

जम्मू विश्वविद्यालय में भूकम्प विज्ञान के विस्तृत अध्ययन की जिम्मेदारी संभाल रहे जी.एम. भट ने कहा, "कच्चे तौर पर की गई गणना से संकेत मिला है कि प्रत्येक 500 वर्ष पर भीषण भूकम्प आता है। रिकार्डो से पता चला है कि हिमालय परिक्षेत्र के कश्मीर में 1555 में भीषण भूकम्प आया था।"

उन्होंने कहा कि कोलोराडो विश्वविद्यालय में भूगोल के प्रोफेसर रोजर बिलहाम ने भी अपने अध्ययन में जिक्र किया है कि कश्मीर में 2005 में 7.6 तीव्रता के एक भूकम्प से पूर्व 1555 में भीषण भूकम्प आया था।

भट ने कहा, "इस पद्धति पर अध्ययन से हम कह सकते हैं कि 2055 तक या उससे पहले कश्मीर में भारी भूकम्प आएगा।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.