94 बरस हुए दक्षिण अफ्रीका के `गांधी` नेल्सन मंडेला
Wednesday, July 18, 2012, 21:11
दक्षिण अफ्रीका के मवेजो गांव में ‘थेम्बु शाही परिवार’ में 18 जुलाई 1918 को मंडेला का जन्म हुआ था । उनके परिवार ने एक छोटा सा समारोह आयोजित किया था जिसमें मंडेला का पसंदीदा भोजन बना था और शैंपेन की भी व्यवस्था की गई । लेकिन वह इसमें हिस्सा नहीं ले सके । सार्वजनिक सेवा के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लोगों ने उनको बधाई देने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए और भी कई अच्छे काम किए ।
देश के स्कूलों में करीब 1.4 करोड़ बच्चों ने अपनी पढ़ाई शुरू करने से पहले नेल्सन मंडेला के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाया । दुनिया के विभिन्न नेताओं ने भी उनकी विरासत को सलाम किया । मंडेला को लोकतंत्र के लिए समर्पित बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने कहा कि उनके कौशल ने दक्षिण अफ्रीका और दुनिया को बदल डाला ।
ओबामा ने एक बयान में कहा, नेल्सन मंडेला की व्यक्तिगत कहानी अटूट इच्छाशक्ति, ईमानदारी और नम्रता की है । उन्होंने कहा, नेल्सल मंडेला ने इतिहास का स्वरूप बदल दिया, अपने देश, महाद्वीप और दुनिया को बदल कर। जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में मंडेला के सबसे पुराने मित्रों में से एक अहमद कथरादा ने कहा, आप धनी हो सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास सम्मान नहीं है तो आप दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। जन्मदिन से एक दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी बेटी चेल्सिया ने मंडेला के गांव में उनके साथ दोपहर का भोजन किया था जहां मंडेला पले बढ़े और अपने जीवन का काफी समय व्यतीत किया ।
मंडेला को एक बहुत अच्छा मित्र बताते हुए क्लिंटन ने कहा, ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्होंने :मंडेला ने: फोन किया हो और हिलेरी और चेल्सिया के बारे में नहीं पूछा हो। उन्होंने कहा, अगर ज्यादा देर नहीं हुई होती थी तो वे चेल्सिया से फोन पर बात करते थे और उसके गृहकार्य के बारे में पूछते थे। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने जीवन के 27 वर्ष जेल में गुजारे थे। जेल से रिहा होने के चार साल बाद 1994 में वह देश के पहले राष्ट्रपति बने।
मंडेला को अंतिम बार सार्वजिक तौर पर वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप के दौरान देखा गया था।
संयुक्त राष्ट्र ने नेल्सन मंडेला के जन्मदिन, 18 जुलाई को वर्ष 2009 में ‘मंडेला डे’ घोषित किया था। (
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.