19.7.12

ऐसा था इस हसीना का जादू, दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स हुआ था 'बेकाबू'

 
1 of 6 Photos
  Last Updated 16:57(17/07/12)
संबंधित फोटो फीचर << Previous1234567...2021Next >>



 
कहते हैं आपका बीता कल कभी आपके आज का पीछा नहीं छोड़ता, चाहे उस गुज़रे हुए कल में गलतियां आपने की हों या आपसे जुड़ी हों। हिलेरी क्लिंटन का कल भी उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं। वे मिस्र गईं तो थीं अमेरिका के नए उच्चायोग का उद्घाटन करने, लेकिन वहां उनका स्वागत जूतों और टमाटरों से किया गया।



हालांकि, उनके खिलाफ़ यह प्रदर्शन राजनैतिक था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने यहां उनकी निजी जिंदगी पर भी निशाना साधा। हिलेरी के काफिले पर टमाटर बरसाने वाले लोग ‘मोनिका.. मोनिका’ चिल्ला रहे थे। मोनिका यानी, मोनिका लेविंस्की, वह महिला जो हिलेरी के पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अनैतिक संबधों को लेकर चर्चा में आई थी।



हिलेरी क्लिंटन ने इस बेवफ़ाई के लिए बिल को माफ़ तो कर दिया, लेकिन वे इसे भूल नहीं पाईं। जब-तब दुनिया वाले किसी ना किसी बात पर उन्हें मोनिका की याद दिला ही देते हैं। इस बार मिस्र के लोगों ने मोनिका की याद दिलाकर शायद उनके दिल में मौजूद बेवफ़ाई के दर्द को फिर हरा कर दिया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.